अजमेर। राजस्थान में अजमेर में वेतन नहीं मिलने से खफा सफाई कर्मचारियों ने सफाई कार्य से अपने हाथ खड़े कर दिए। आक्रोशित सफाईकर्मियों ने अनिश्चिकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। नतीजतन एक ही दिन में अजमेर कचरे के ढेर पर आ खड़ा हुआ।
सफाई कर्मियों का आरोप है कि उन्हें पिछले दो महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। सफाई कर्मचारी सविता ने बताया कि ठेकेदार उन्हें हर महीने मात्र सात हजार रुपये बतौर वेतन देता है। ऐसे में महंगाई के कारण गुजर बसर करना भी बहुत मुश्किल है। समय पर वेतन का भुगतान नहीं होने से उनके सामने परिवार चलाने का संकट खड़ा हो गया है।
एक अन्य सफाई कर्मी ने बताया की दो महीने का वेतन नहीं मिलना भारी परेशानी का सबब बन गया है। दूसरी ओर इस पूरे मुद्दे पर नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि यह मामला ठेकेदार और उनके मजदूरों का है। इससे हमारा कोई सरोकार नहीं।



