इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में एकतरफा प्रेम में असफल होने के बाद एक युवक ने बदले की भावना से युवती और उसके परिवार को मानसिक प्रताड़ना देने की सारी सीमाएं लांघ दीं। आरोपी ने युवती और उसकी बहन के अश्लील फोटो रिश्तेदारों को डाक से भेजे, मोहल्ले में चिपकाए और एसिड अटैक की धमकी देकर दहशत फैलाने की कोशिश की।
वही एक साल से फरार चल रहे आरोपी को इंदौर क्राइम ब्रांच ने 25 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया। क्राइम ब्रांच के अनुसार आरोपी आयुष अग्निहोत्री, पेशे से सिविल इंजीनियर और डाटा एनालिस्ट है। वह मैट्रिमोनियल साइट के माध्यम से युवती के संपर्क में आया था। कुंडली न मिलने के कारण रिश्ता तय नहीं हो सका, जिससे नाराज़ होकर आरोपी ने युवती की सामाजिक छवि धूमिल करने की आपराधिक साजिश रची।
जांच में सामने आया कि जुलाई 2025 से जनवरी 2026 के बीच आरोपी ने उज्जैन, देवास, खातेगांव, आष्टा और धार के विभिन्न डाकघरों से सात बार युवती और उसकी बहन के अश्लील फोटो रिश्तेदारों को भेजे। इसके साथ ही मोहल्ले में भी फोटो चिपकाकर बदनामी करने का प्रयास किया गया। पहचान छुपाने के लिए आरोपी हर बार मास्क, हेलमेट और अलग-अलग वाहनों का उपयोग करता था।
बाणगंगा थाना पुलिस द्वारा आरोपी को नहीं पकड़ पाने पर पीड़िता और उसके परिजनों ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की, जिसके बाद मामला क्राइम ब्रांच को सौंपा गया। क्राइम ब्रांच ने डाक से भेजे गए पत्रों और पोस्टरों के आधार पर जांच शुरू की और विभिन्न पोस्ट ऑफिस के सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
पुलिस ने आरोपी की पहचान उसकी चाल-ढाल, चप्पल और मास्क के आधार पर की। अलग-अलग स्थानों के सीसीटीवी फुटेज में समान हुलिए के आधार पर ट्रैकिंग की गई और 25 दिन में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। छापेमारी के दौरान आरोपी के घर से लैपटॉप, प्रिंटर और भेजे गए पत्र बरामद किए गए हैं। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले की गहन जांच की जा रही है।



