जयपुर। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शुक्रवार को अपना जन्मदिन यहां कार्यकर्ताओं, समर्थकों और आम नागरिकों के बीच मनाया जहां लोगों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर भवानी निकेतन में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और दिया कुमारी का लोगों ने फूलों के गुलदस्ते और शुभकामना संदेश देकर अभिनंदन किया और जन्म की बधाई दी।
इस दौरान दिया कुमारी ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता का स्नेह और विश्वास ही उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा है। उन्होंने सभी के प्रेम और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।
इससे पहले उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर जयपुर के आराध्य देव गोविंददेवजी मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने भगवान गोविंददेवजी से आशीर्वाद लिया और प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, कार्यकर्ता और आमजन ने उपमुख्यमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
दिया कुमारी ने चौड़ा रास्ता स्थित ताड़केश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर भी पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने जलाभिषेक कर भगवान शिव से प्रदेश की सुख-समृद्धि और जनकल्याण की कामना की। इस दौरान भी मंदिर परिसर में पूजा के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
उन्होंने अपने जन्मदिन पर प्रसिद्ध मोती डूंगरी गणेश मंदिर में भी दर्शन किए। इस अवसर पर मंदिर के महंत कैलाश शर्मा ने उन्हें पूजा-अर्चना कराई। पूजा के दौरान श्रीमती दिया कुमारी ने भगवान श्री गणेश से प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की और दर्शन के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।
उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र विद्याधरनगर में तारानगर स्थित प्राचीन गणेश मंदिर में भी दर्शन किए और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री द्वारा सामाजिक सरोकार निभाते हुए स्कूली बच्चों को स्कूल बैग भी वितरित किए गए।



