बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक दिव्यांग युवक के बैटरीचलित वाहन में अचानक विस्फोट से युवक की मौत हो गई।
हादसा कल देर रात सारनी में हुआ। स्थानीय जय स्तंभ चौक के पास दिव्यांग युवक सुनील कुमार लोखंडे (32) की तीन पहिया बैटरी चालित साइकिल में अचानक तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया, जिससे वाहन में आग लग गई और सुनील की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धमाका इतना तेज था कि आसपास मौजूद लोग घबरा गए। कुछ ही सेकंड में साइकिल आग का गोला बन गई। पास ही दुकान चला रहे बिल्लू जगदेव ने साहस दिखाते हुए पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी और सुनील को बचाया नहीं जा सका। बताया जा रहा है कि मृतक बच्चों को पढ़ाकर और मेहनत-मजदूरी कर अपना जीवनयापन करता था।
सूचना मिलने पर सारनी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी के सरकारी अस्पताल भेजा गया। थाना प्रभारी जयपाल इवनाती ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बैटरी चालित साइकिल की बैटरी में विस्फोट से हादसा होना सामने आया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह तीन पहिया बैटरी साइकिल संभवतः नगर पालिका या सरकारी योजना के तहत दिव्यांग सहायता में दी गई थी।



