सवाई माधोपुर। राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले के बौंली थाना क्षेत्र में शनिवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं मे दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर स्कॉर्पियो एवं अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बुजुर्ग महिला जन्नत सहित शाहरुख, गुलप्शा, इरफान, बुशरा, अक्षा, निशा घायल हो गए। सभी घायलों को सरकारी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जन्नत को मृत घोषित कर दिया।
एक अन्य दुर्घटना में संस्कृत महाविद्यालय के बाहर एक डंपर द्वारा सड़क पर चल रहे मजदूर को रौंद देने से उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान सतीश बैरवा के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से डंपर को जब्त किया है।



