कोटड़ा में विराट हिन्दू सम्मेलन रविवार को, भव्य शोभायात्रा निकलेगी

13

अजमेर। बाबा रामदेव मंदिर कोटड़ा में हिन्दू जागरण की दिशा को नई ऊर्जा एवं चेतना प्रदान करने के लिए सर्व हिन्दू समाज की ओर से सनातन संस्कृति, सनातन धर्म एवं सामाजिक एकता के प्रतीक विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

समिति की ओर से शनिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि दो दिवसीय कार्यक्रम की श्रंखला में आज सुबह 6:30 बजे बाबा रामदेव मंदिर से प्रभात फेरी निकाली गई जो आजाद नगर, काशी विहार व प्रगति नगर बी ब्लॉक होते हुए पुनः बाबा रामदेव मंदिर पर संपन्न हुई।

इसी क्रम में शाम 6 बजे विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया। वाहन रैली में बडी संख्या में आमजन ने भाग लिया। ये रैली बाबा रामदेव मंदिर में प्रारंभ होकर आजाद नगर, काशी विहार, प्रगति नगर ए ब्लॉक, प्रगति नगर बी ब्लॉक, प्रगति नगर के ब्लॉक व टेम्पो स्टैंड चौराहे से होते हुए पुनः बाबा रामदेव मंदिर संपन्न हुई।

कार्यक्रम के दूसरे दिन 1 फरवरी को सुबह 6:30 बजे प्रभात फेरी निकलेगी, जो बाबा रामदेव मंदिर से प्रारंभ होकर टेम्पो स्टैंड चौराहे, प्रगति नगर ए ब्लॉक, प्रगति नगर के ब्लॉक होते हुए पुनः बाबा रामदेव मंदिर कोटड़ा संपन्न होगी। दोपहर 1 बजे से क्षेत्र के तीन मंदिरों से कलश यात्रा निकाली जाएगी। तीनों कलश यात्राएं मंगलम तिराहे पर एकत्रित होकर भव्य शोभायात्रा का रूप लेगी।

शोभायात्रा मंगलम तिराहे से बाबा रामदेव मंदिर पहुंचेगी। बाबा रामदेव मंदिर पर शोभायात्रा हिन्दू सम्मेलन में परिवर्तित होकर धर्मसभा का रूप लेगी। सम्मेलन में धर्म गुरुओं व ओजस्वी वक्ताओं से धर्म लाभ उठाने का अवसर प्राप्त होगा। संतों के आशीर्वाद व सामूहिक भोजन प्रसादी के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। आयोजन समिति ने इन सभी कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में सम्मलित होकर धर्म लाभ उठाने का आग्रह किया है।