मौसम का अपडेट : अजमेर में बारिश के साथ​ गिरे ओले, सर्दी बढी

0


अजमेर।
राजस्थान के कई जिलों में शनिवार शाम को मौसम ने जोरदार पलटा खाया। शाम करीब छह बजे अचानक तेज बारिश हुई। करीब पन्द्र मिनट की बारिश के साथ ओले गिरने से सर्दी बढ गई।

बतादें कि मौसम विभाग ने 1 फरवरी को आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की थी। दिनभर हल्की धूप से मौसम खिला रहने के बाद शाम को बादल घिर आए और बारिश होने लगी। देखते ही देखते पानी के साथ ओले बरसने लगे। सडक पर चलते लोगों ने इधर उधर सुरक्षित जगह पाकर ओलों की मार से खुद का बचाव किया।