सिंधुपति महाराज दाहिरसेन स्मारक पर होगा विराट हिन्दू सम्मेलन

0

अजमेर। हिंदू जागरण तथा सनातन संस्कृति को नई ऊर्जा प्रदान करने के उद्देश्य से दाहिरसेन बस्ती की उपबस्ती पसंद-नगर में विराट हिन्दू सम्मेलन की पूर्व संध्या पर शनिवार को सामूहिक आरती, दीप दान तथा पसंद नगर के शिवमंदिर में क्षेत्रीय पार्षद मनोज मनमानी की ओर से भव्य आतिशबाजी की गई।

इसी क्रम में 1 फ़रवरी को दाहिरसेन बस्ती, हरिमाऊ उपाध्याय नगर (विस्तार) में विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन होगा। सुबह 9 बजे सिंधेश्वर महादेव मंदिर से भव्य कलश यात्रा एवं शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह कलश यात्रा विभिन्न मार्गों से होती हुई सिंधुपति महाराज दाहिरसेन स्मारक के मुख्य मंच पर पहुंचेगी।

इसके बाद पूर्वाहन 11:15 बजे से विराट हिंदू सम्मेलन एवं धर्मसभा का आयोजन होगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय वक्ता गौरव व्यास ने बताया कि सम्मेलन की तैयारियां पिछले एक माह से जोर-शोर से चल रही हैं।

दाहिरसेन बस्ती की उपबस्ती, पुष्कर रोड स्थित सभी सामाजिक संगठनों, समस्त सनातन प्रेमियों एवं धर्मप्रेमी नागरिकों ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक एवं भव्य स्वरूप देने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है। समिती ने भी आमजन से इस आयोजन में सपरिवार भाग लेने की अपील की है।