सबगुरु न्यूज- आबूरोड। नगर कांग्रेस कमेटी आबूरोड की अध्यक्ष नरगिस कायमखानी के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने उपखंड अधिकारी आबूरोड को ज्ञापन देकर शहर में दिन प्रतिदिन हो रही अपराधिक गतिविधियों को लेकर पुलिस गश्त बढाने, रेलवे स्टेशन से गांधीनगर ओवरब्रिज तक मुख्य सडक बनाने एवं गांधीनगर अंडरब्रिज को लेकर नि:शुल्क भूमि आवंटित करने के साथ शहर में बंद पडे कैमरों को शीघ्र चालू करने की रखी मांग।
ज्ञापन में बताया कि रेलवे स्टेशन से गांधीनगर जाने के लिए बनाए गए गांधीनगर ओवर ब्रिज वाला रास्ता सीवरेज कार्य के लिए पिछले 1 साल से क्षतिग्रस्त है और आम जनता पर्यटक भारी परेशान हो रहे हैं। नगर पालिका ने सडक़ निर्माण का टेंडर भी कर दिया है लेकिन, कार्य आदेश देने के 2 महीने बाद भी सडक़ का निर्माण नहीं हुआ है आमजन भारी परेशान है। जल्द ही कार्य आदेश जारी करवाकर सडक़ का निर्माण कार्य करवाया जाए।
पूर्व पार्षद गोविंद अग्रवाल एवं मोहम्मद आदिल ने बताया कि शहर में दिन प्रतिदिन अपराधिक गतिविधियां बढती जा रही है, आमजन पर आए दिन हमले हो रहे है, मोबाईल लूट, चैन स्केचिंग हो रही है। पुलिस गश्त बढाकर आमजन को राहत दिलाई जाए। व्यापारी सागरमल अग्रवाल व रसूल बक्ष ने बताया कि गांधीनगर और ब्रिज के पास ही गांधीनगर जाने के लिए अंडर ब्रिज बनाना प्रस्तावित है जिसके लिए पहले अवाप्त की गई भूमि में से कुछ भूमि रेलवे को दी जानी है लेकिन नगर पालिका प्रशासन ने इस भूमि के बदले 10 करोड रुपए की मांग कर रहे हैं। नगर पालिका अध्यक्ष को यह मालूम होना चाहिए कि यह भूमि नगर पालिका के स्वामित्व की है उनकी पुश्तैनी नहीं है जिसके लिए 10 करोड रुपए की मांग की जा रही है जनहित के चलते तत्काल प्रभाव से आवश्यकता अनुसार भूमि आवंटित करने के आदेश करावे।
नेता प्रतिपक्ष कांतिलाल परिहार व अनुज गर्ग ने बताया कि शहर विभिन्न क्षेत्रों एवं गांधीनगर ओवर ब्रिज पर नगर पालिका द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था लेकिन पिछले 6 महीने से यहां का कैमरा गायब है। कई बार नगर पालिका को अवगत कराने के बाद भी यहां पर नया कैमरा नहीं लगाया गया है कैमरा नहीं होने से लगातार आमजन के साथ लूटपाट हो रही है। बीती रात्रि को भी एक व्यक्ति के साथ लूटपाट हुई है लेकिन कैमरा नहीं होने से मुलजिमों को पकडऩे में परेशानी हो रही है। तत्काल प्रभाव से नगर पालिका को यहां पर सीसीटीवी कैमरा लगाने एवं सीसीटीवी कैमरे के पास एक हाई मास्ट लाइट लगाई जाए।
पार्षद शमशाद अली अब्बासी एवं कैलाश माली ने बताया कि गांधीनगर स्कूल का खेल मैदान डीजल शेड रोड हाईवे पर पानी की टंकी सेंचुरी मार्बल के आसपास सहित अन्य स्थानों पर देर रात्रि और सामाजिक तत्वों का जमावडा रहता है। वही लूटपाट करने वाले अधिकांश इन्हीं रास्तों से आते जाते हैं । पिछले कई महीनो में गांधीनगर क्षेत्र में अपराध भी बढ़ गए हैं । 5 साल पहले पुलिस चौकी स्वीकृत हुई थी लेकिन, आज तक भी वहां पर पुलिस चौकी का संचालन शुरू नहीं किया गया है जिससे और सामाजिक तत्वों के हौसले और भी बुलंद है। शहर में पुलिस गश्त बढाई जाए ताकि अपराधों पर कुछ हद तक अंकुश लगे। नगर कांग्रेस कमेटी ने बताया कि ज्ञापन पर ठोस एवं प्रभावी नही करने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन एवं जिला प्रशासन की होगी।
उपाध्यक्ष दिलावर पठान, कमल अग्रवाल, राजेश परिहार, आलोक जैन, गोविंद सिंह लोधा, किशन बंजारा, कुलप्रकाश गौतम, रमेश कच्छावा, लक्ष्मण भूरा, कनकसिंह, रविन्द्र सिंह सलूजा, नरेन्द्र सिंह शकील अहमद, योगेश वाधवानी, मेहबूब भाटी, मोहम्मद असलम, साजिद जाजम, शेर मोहम्मद मौजूद रहे।