अजमेर में ध्वजारोहण के साथ अग्रसेन जयंती समारोह का आगाज

अग्रसेन मेले में उमडी भीड
अजमेर। अग्रसेन जयंती महोत्सव के पहले दिन आयोजित अग्रसेन मेले में समाज के अग्रबंधों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

मुख्य संयोजक अशोक पंसारी ने बताया कि मेले में हजारों की संख्या में अग्र बंधु युवा व मातृशक्ति शामिल हुईं। मेले में खान पान की 45 से ज्यादा स्टॉल्स लगाई गई। अग्र बंधुओं ने विभिन्न व्यंजनों का चटकारों के साथ आनंद लिया। मेले में गेम्स खेल कर लुफ्त उठाया।

मेले का उद्घाटन प्रसिद्ध समाजसेवी राजू जी सिंगल उनकी धर्मपत्नी पिंकी सिंगल ने फीता काट कर किया। मंच पर आयोजकों ने कई प्रतियोगिताओं 1 मिनट में कलर बोतल मैचिंग, पति द्वारा पत्नी के बालों में स्ट्रॉ लगाना, दो कांटों से कंचे उठाकर प्याले में एकत्रित करना, स्ट्रॉ से थर्माकोल बाल उठाकर प्याले में एकत्रित करना, दो चम्मच से सिक्के उठाना का आयोजन किया। इसी तरह 1, 2, 5 के नोट व पुरानी घड़ी जिसके पास प्राप्त हुई उन्हें पुरस्कृत किया गया।

वाहन रैली में गूंजे अग्रसेन महाराज के जयकारे

इसके पहले सुबह वाहन रैली निकाली गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में युवाओं व मातृशक्ति ने भाग लिया। अग्र बंधु महाराजा अग्रसेन के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली के आगे 200 से अधिक साइकिल पर सवार बच्चे पर्यावरण बचाओ का संदेश दे रहे थे। आगे जीप में महाराजा अग्रसेन का चित्र लगा हुआ था जिसके साथ अग्र बंधु भजन गाते चल रहे थे।

रैली को समाजसेवी एडवोकेट गणेशीलाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद स्कूल प्रांगण में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। मुख्य संयोजक अशोक पंसारी ने जयंती के आठ दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी दी व आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में भगवान अग्रसेन के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की गई। स्वागत भाषण शाला अध्यक्ष शंकरलाल बंसल ने दिया। मुख्य अतिथि एडवोकेट गणेशीलाल ने समाज में एकता पर जोर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश रजत गुप्ता थे। मुख्य संयोजक विष्णु चौधरी ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के पश्चात समाज बंधुओं ने महाराजा अग्रसेन सर्किल पर जाकर अग्रसेनजी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की।

सभी कार्यक्रमों में समाज के सीताराम गोयल, शंकरलाल बंसल, गोपाल गोयल, सुनील गोयल, विष्णु मंगल, राजेंद्र मंगल, शैलेंद्र अग्रवाल, राकेश हटुका, हनुमान दयाल बंसल, गिरिराज अग्रवाल, शैलेंद्र बंसल, लोकेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

11 अक्टूबर को महिला खेलकूद प्रतियोगिता

जयंती कार्यक्रम के अंतर्गत 11 अक्टूबर को महिला खेलकूद प्रतियोगिता का महाराजा पब्लिक स्कूल प्रांगण में आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता की संयोजक अग्रवाल महिला समिति की अध्यक्ष स्मिता बंसल व सचिव मिनी मित्तल ने बताया कि प्रतियोगिता में एक वर्ष से लेकर 45 से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए विभिन्न तरह की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है जिसमें मुख्य रूप से जूते व मोजे, हूला हुप, रिंग से ग्रुप गेम, मांडना, सब्जी से बुके बनाओ, मेहंदी लगाओ, बत्तीसी की थाल सजाओ आदि शामिल है। प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि अलका गर्ग होंंगी।

अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन

11 अक्टूबर की रात साढ़े आठ बजे से महाराजा अगसेन स्कूल प्रांगण में अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमे सभी शहर वासियों को आमंत्रित किया गया है। कवि सम्मेलन में वीर रस के कवि विनीत चौहान, हस्यारास के मुंबई से दिनेश बावरा, दिल्ली से चिराग जैन, इटावा के कमलेश शर्मा, जबलपुर की मोनिका दुबे, उदयपुर के सुनील व्यास व अजमेर के अशोक पंसारी भाग लेंगे। कार्यक्रम के मुख अतिथि लोकेश अग्रवाल व संजीव अग्रवाल होंगे।