अजमेर : 5 लाख रुपए की अवैध शराब से भरा ट्रक बरामद, एक अरेस्ट

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले की मांगलियावास थाना क्षेत्र में सराधना के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर पुलिस ने पांच लाख रुपए की अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने गुरुवार को मीडिया को बताया कि बुधवार देर रात मुखबिर की सूचना पर ट्रक को रोक कर जब तलाशी ली गई तो उसमें से बिना लाइसेंस एवं परमिट के अवैध शराब ले जाती हुई पायी गयी। तलाशी में 76 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब (660लीटर) बरामद की

गयी। पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक धनराज खरोल (50) निवासी थाना मंगलवाड़ (चित्तौड़गढ़) को गिरफ्तार कर लिया और ट्रक को भी जब्त किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।