अजमेर में मुआवजे में भेदभाव के विरोध में युवक कांग्रेस ने का धरना

अजमेर। राजस्थान में अजमेर में चार सितम्बर को बोराज तालाब की पाल टूटने से हुए नुकसान के मुआवजे में भेदभाव का आरोप लगाते हुए युवक कांग्रेस ने बुधवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय के बाहर धरना देकर मुआवजा पुनः निर्धारण करने की मांग की।

युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहित मल्होत्रा ने कहा कि मुआवजे में भेदभाव करने और मुआवजा सर्वेक्षण वापस करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। धरने पर बैठे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जिला प्रशासन और सरकार के खिलाफ अपने रोष का इजहार किया।

उन्होंने कहा कि मुआवजे में भेदभाव और भाजपा कार्यकर्ताओं को लाभ पहुंचाने की कार्रवाई की जा रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो युवक कांग्रेस आंदोलन को तेज करते हुए अजमेर बंद करवाएगी।

रिहायशी क्षेत्र में शराब ठेके के विरोध में रास्ता अवरुद्ध किया

अजमेर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में राम भवन के पास खोले गये शराब के ठेके का विरोध उस समय उग्र आंदोलन में तब्दील हो गया जब गुस्साए क्षेत्रवासियों ने मुख्य सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदिर और स्कूल के पास नियम विरुद्ध खोले गए शराब ठेके को लेकर स्थानीय बाशिंदों ने हंगामा कर ठेके को बंद करवा दिया। ठेके के सामने ही आवासीय कॉलोनी और कोचिंग सेंटर की बात कहते हुए गुस्साए लोगों ने सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया।

लोगों ने रोष जाहिर करते हुए कहा कि आबकारी विभाग ने यहां ठेके की अनुमति कैसे दे दी जबकि यह ठेका कहीं और खुला हुआ था। इसे नगर निगम ने सीज किया था। गुस्साए क्षेत्रवासियों ने बताया कि ठेका नहीं हटाया गया तो आंदोलन आगे भी जारी रखा जाएगा।