भजनलाल के पैतृक गांव में राजीव गांधी युवा मित्रों से मारपीट का आरोप

भरतपुर। रोजगार की मांग को लेकर राजस्थान की राजधानी जयपुर में पिछले दो महीनों से धरना दे रहे राजीव गांधी युवा मित्रों पर बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल के पैतृक गांव अटारी में हमला कर मारपीट करने से अफरातफरी फैल गई।

राजीव गांधी युवा मित्रों का आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में गांव के सरपंच एवं उनके लोगों ने महिला युवा मित्रों सहित उनके साथ छीनाझपटी कर उनके मोबाइल फोन छीन लिए और उन्हें खेतो में दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया। पुलिस ने महिला युवा मित्रों सहित करीब तीन दर्जन से अधिक युवा मित्रों को हिरासत में लिया है।

गौरतलब है कि अपनी मांगों के समर्थन में बड़ी संख्या में राजीव गांधी युवा मित्र आज अटारी गांव से भरतपुर तक गांधीवादी तरीके से बाइक रैली निकालने के लिए मुख्यमंत्री के पैतृक गांव अटारी में इकट्ठे हुए थे। युवा मित्रो का कहना है कि वे रोजगार की मांग को लेकर अटारी से भरतपुर तक बाइक रैली निकालकर मुख्यमंत्री के माता-पिता को भरतपुर में ज्ञापन देना चाहते थे।