अलवर में युवक ने मजाक में शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, मौत

अलवर। राजस्थान में अलवर शहर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र स्थित खुदनपुरी इलाके में एक युवक ने मजाक में अपने शरीर पर पेट्रोल छिडककर आग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार खुदनपुरी निवासी 24 वर्षीय लोकेश कुमार जाटव रविवार रात अपने ससुराल से लौटा था। सोमवार सुबह कथित रूप से मजाक-मजाक में उसने शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग के हवाले कर दिया। आग लगते ही वह गंभीर रूप से झुलस गया।

घटना के तुरंत बाद परिजनों ने उसे पहले सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर निजी अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लोकेश की शादी पांच वर्ष पूर्व हुई थी और उसकी ढाई साल की एक पुत्री भी है।

वार्ड पार्षद रिंकू सिंह के अनुसार घटना हादसे में हुई या कोई अन्य कारण था, इस पर अभी भी सवाल बने हुए हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।