अलवर। राजस्थान में अलवर के मिनी सचिवालय को एक बार फिर बम से उड़ाने की साेमवार को धमकी मिली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तीसरी बार ऐसा हुआ है। जिला प्रशासन के सरकारी मेल पर इसकी सूचना भेजी गई है कि दो बजे तक कार्यालय को खाली कर दें, वरना यह बम से उड़ा दिया जाएगा। इसके बाद मिनी सचिवालय को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया। मिनी सचिवालय में तलाशी ली जा रही है। कर्मचारियों को बाहर निकाला गया है और हर कमरे की तलाशी ली जा रही है। विशेष बल बुला लिया गया है तथा साइबर शाखा से मेल की जांच कराई जा रही है।
अतिरिक्त कलेक्टर बीना महावर ने बताया कि पिछली बार भी दो मेल मिले थे, जो चेन्नई से ताल्लुक रखते थे, अभी चेन्नई कोयंबटूर से यह मेल आया है। किसी मुबीन साहिन नाम के व्यक्ति द्वारा भेजा गया है, जिसने मेल भेजा है, वह खुद को नक्सली बता रहा है और तमिलनाडु के किसी सेक्स रैकेट का जिक्र किया है।
उन्होंने बताया कि हमने पहले भी जांच कराई थी, जिसमें कुछ नहीं मिला। अभी जो मेल प्राप्त हुआ है, उसकी भाषा भी इस तरह की है। उच्चाधिकारियों को तथ्यों से अवगत करा दिया गया है। कार्मिकों की सुरक्षा प्राथमिक लक्ष्य है, ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से जांच कराई जा रही है। सभी अधिकारी मौके पर हैं और डॉग स्क्वायड और मेटल डिटेक्टर से मिनी सचिवालय की जांच कराई जा रही है।
उधर, इस धमकी के बाद हड़कंप मच गया है। मिनी सचिवालय के दोनों द्वार बंद कर दिए गए। अंदर के लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। वहां अफरातफरी का माहौल है। कर्मचारियों के खाने के टिफिनों की जांच की जा रही है। पार्किंग सहित परिसर में खड़े वाहनों की जांच की जा रही है।
मिनी सचिवालय में करीब तीन सौ कमरे हैं। दस से अधिक पुलिसकर्मी तलाशी अभियान में लगे हैं। बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है। संदिग्धों की जांच की जा रही है। मिनी सचिवालय के मुख्य द्वार पर सभी की तलाशी ली जा रही है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी दो बार मिनी सचिवालय को विस्फोटक से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
अलवर में छात्रा की जोहड़ में डूबने से मौत
अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के कठूमर थाना क्षेत्र में ग्राम तिगरिया में एक एक छात्रा की जोहड़ में डूबे से मौत हो गई।
मृतक के पिता हरिश्चंद्र ने रविवार को बताया कि शनिवार की रात खाना खा-पीकर तीनों बच्चे सोये थे। सुबह उठकर देखा तो मनीषा (16) कमरे कमरे में नहीं थी। उन्होंने बताया कि सुबह ग्रामीणों ने पोखर में एक किशोरी का शव देखा तो उसे बाहर निकाला।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कठूमर के अस्पताल में शवगृह में रखवा दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है कि किशोरी रात में घर से जोहड़ तक कैसे पहुंची। मनीषा बीए प्रथम वर्ष में अध्यनरत थी।