अमित शाह का अजमेर में रोड शो 17 को, भाजपा तैयारी में जुटी

अजमेर। भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए 17 नवंबर को गृहमंत्री अमित शाह अजमेर आएंगे। शाह के आगमन को लेकर पार्टी ने स्थानीय स्तर पर उनके कार्यक्रम तथा यात्रा मार्ग की रूपरेखा तैयार करने के लिए बुधवार को बैठक आयोजित की। इसमें संगठन महामंत्री चंद्रशेखर व प्रदेश मंत्री एवं अजमेर संभाग प्रभारी विजेंद्र पूनिया मौजूद रहें

भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी ने बताया कि शाह के भव्य रोड शो के जरिए अजमेर उत्तर के भाजपा प्रत्याशी वासुदेव देवनानी व दक्षिण विधानसभा से प्रत्याशी अनीता पटेल के पक्ष में मतदान के लिए गृहमंत्री शाह आमजन से आग्रह करेंगे। इस मौके पर शाह का अभिनंदन किया जाएगा।

सोनी ने बताया कि सरदार पटेल के बाद देश को सबसे मजबूत गृहमंत्री के रूप में अमित शाह मिले हैं जिनको लेकर अजमेर में खासा उत्साह है। यह रोड शो ऐतिहासिक व भव्य होगा। रोड शो के दौरान अजमेर उत्तर व दक्षिण विधानसभा क्षेत्र कवर होंगे।

रोड शो को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित आम जन में उत्साह देखने को मिल रहा है। रोड शो दोपहर 3 बजे सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर से प्रारंभ होगा, जो केसरगंज गोल चक्कर, पड़ाव, क्लॉक टावर, कहार वाले बालाजी, मदार गेट होते हुए गांधी भवन पर सम्पन्न होगा। अमित शाह रोड शो के लिए नसीराबाद से सडक मार्ग से आएंगे। बाद में गांधी भवन से किशनगढ़ एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।

बैठक में अजमेर संभाग के प्रवासी प्रमुख डॉ महेंद्र सिंह, जिला प्रवासी अभय वर्मा, देहात जिला अध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा, बीरमदेव सिंह, कालूराम सहित भाजपा पधाधिकारी उपस्थित रहे।