मुंबई। मुंबई में सोमवार को हुई भारी बारिश के कारण बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का जुहू स्थित बंगला ‘प्रतीक्षा’ को जलभराव का सामना करना पड़ा और बंगले के बाहर घुटनों तक पानी जमा हो गया। बंगले के परिसर में भी पानी घुस गया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बंगले के चारों ओर कीचड़ भरा पानी बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है और अभिनेता खुद जमा पानी को साफ कर रहे हैं जबकि एक वाहन भारी जलभराव के कारण बाहर फंसा हुआ है।
मौसम विज्ञान विभाग ने देश की वित्तीय राजधानी में अलग-अलग स्तर की बारिश दर्ज की जिसमें पश्चिमी उपनगरों में सबसे अधिक 18.04 मिलीमीटर बारिश जबकि पूर्वी उपनगरों में 13.84 मिलीमीटर और शहर के अन्य क्षेत्र में आज सुबह पिछले 24 घंटे में 12.41 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने दक्षिण मुंबई और नवी मुंबई के लिए नारंगी अलर्ट जारी किया है जहां मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है जबकि सायन, चेंबूर, घाटकोपर, मुलुंड और कल्याण क्षेत्रों के लिए पीला अलर्ट जारी किया गया है।
नगर निकाय के अधिकारियों ने विशेष रूप से जलभराव के लिए संवेदनशील निम्न भूमि वाले इलाकों में भारी बारिश के दौरान लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
अभिनेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के जुहू स्थित आवास ‘रामायण’ को भी भारी जलभराव का सामना करना पड़ा। बॉलीवुड के अन्य प्रमुख कलाकारों में अजय देवगन-काजोल, आदित्य चोपड़ा-रानी मुखर्जी और देओल परिवार के घर भी जलभराव से प्रभावित हुए।
प्रतीक्षा में जलभराव का महत्व इसलिए भी है क्योंकि श्वेता और अभिषेक बच्चन दोनों का जन्म यहीं हुआ था और इस संपत्ति को हाल ही में अमिताभ ने अपने बेटी श्वेता बच्चन नंदा को उपहार में दिया था। यह बंगला अमिताभ की 1975 की फिल्म ‘शोले’ की सफलता के बाद खरीदा गया था।
मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश जारी रहने का अनुमान लगाया है जबकि पूरे सप्ताह मध्यम बारिश होने का अनुमान है। लगातार बारिश के कारण मुंबई हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन बाधित हुआ है तथा एयरलाइनों ने यात्रा संबंधी परामर्श जारी किया है।