आन्ध्र प्रदेश मंत्रिमंडल ने 6100 शिक्षकों की भर्ती के लिए डीएससी को दी मंजूरी

विजयवाड़ा। आन्ध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल ने सरकारी स्कूलों में 6100 शिक्षकों की भर्ती और वन विभाग में 689 रिक्तियों को भरने के लिए अधिसूचना जारी करने के फैसले सहित कई अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है।

यहां सचिवालय में बुधवार को हुई बैठक में मंत्रिमंडल ने राज्य निवेश संवर्धन बोर्ड (एसआईपीबी) द्वारा अनुमोदित हरित ऊर्जा परियोजनाओं में 22,302 करोड़ रुपए के नए निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दे दी।

बैठक में शैक्षणिक वर्ष 2025-26 से शुरू किए जाने वाले आईबी पाठ्यक्रम को संभालने में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के लिए जिनेवा स्थित शैक्षिक संगठन आईबी को भागीदार के रूप में लेने का भी निर्णय लिया है।

मंत्रिमंडल ने विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों के गैर-शिक्षण कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाकर 62 वर्ष करने और विधानमंडल सचिवालय में 27 रिक्तियां भरने का भी निर्णय लिया है।

फरवरी महीने के लिए कल्याण कैलेंडर को लागू करने और वाईएसआर चेयुथा की चौथी किश्त के लिए 5060.04 करोड़ रुपये जारी करने को हरी झंडी दे दी है, जिससे 26,98,931 अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), पिछड़े वर्ग (बीसी) और 45 से 60 वर्ष की आयु की अल्पसंख्यक महिलाओं को लाभ होगा।

मंत्रिमंडल ने कानून में संशोधन करके आरजीयूकेटी में रजिस्ट्रार का पद सृजित करने के अलावा 500 से अधिक आबादी वाली सभी 13,171 ग्राम पंचायतों के लिए सचिवों की नियुक्ति करने का भी निर्णय लिया है।