अनिल अंबानी पर एसबीआई के आरोपों का खंडन, कोर्ट में देंगे चुनौती

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा शनिवार को कारोबारी अनिल अंबानी के मुंबई स्थित दो परिसर में छापेमारी की कार्रवाई के बाद रिलायंस कम्युनिकेशन की तरफ से जारी बयान में अनिल अंबानी पर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के करोड़ों रूपए के धोखाधड़ी के आरोपों का खंडन किया गया और कहा गया कि इन आरोपों को अदालत में चुनौती दी जाएगी।

रिलायंस कम्युनिकेशन की तरफ से शनिवार को जारी बयान में कहा गया है कि अंबानी पर लगे सभी आरोपों और अभियोगों का दृढ़तापूर्वक वह खंडन करती है और इस संबंध में वह कानून सम्मत तरीके से अपना बचाव करेगी। रिलायंस कम्युनिकशेन के प्रवक्ता ने जारी बयान में बताया कि अंबानी के आवास पर तलाशी शनिवार दोपहर जल्दी पूरी हो गई।

बयान में कहा गया कि एसबीआई द्वारा दर्ज की गई शिकायत 10 साल से भी ज़्यादा पुराने मामलों से संबंधित है। उस समय, अंबानी कंपनी के गैर-कार्यकारी निदेशक थे और कंपनी के दैनिक प्रबंधन में उनकी कोई भूमिका नहीं थी। यह ध्यान देने योग्य है कि एसबीआई ने अपने आदेश से पहले ही पांच अन्य गैर-कार्यकारी निदेशकों के खिलाफ कार्रवाई वापस ले ली है, इसके बावजूद, अंबानी को जान बूझकर निशाना बनाया गया है।

वर्तमान में, रिलायंस कम्युनिकेशंस का प्रबंधन एसबीआई के नेतृत्व वाली और एक समाधान पेशेवर की देखरेख में लेनदारों की एक समिति की देखरेख में किया जा रहा है। यह मामला पिछले छह वर्षों से एनसीएलटी और सर्वोच्च न्यायालय सहित अन्य न्यायिक मंचों के समक्ष विचाराधीन है।