अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार को सुबह 7 बजे शुरु होगा मतदान

बारां/जयपुर। राजस्थान के बारां जिले में अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे शुरू होगा।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। उन्होंने बताया कि उपचुनाव के लिए 268 मतदान स्थापित किये गये हैं, जहां दो लाख 28 हजार 264 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे, जिनमें एक लाख 16 लाख 783 पुरुष एवं एक लाख 11 हजार 477 महिलाएं और चार अन्य मतदाता शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बारां के खेल मैदान में आयोजित अंतिम प्रशिक्षण के बाद मतदान दल रवाना हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि मतदान दल के सभी कार्मिक आत्मविश्वास और कुशलता के साथ कार्य करते हुए स्वतंत्र एव निष्पक्ष मतदान कराने के लिए टीम भावना से निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करें।

उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान केंद्र पर पहुंचते ही सभी मतदान दल अधिकारी अपनी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर लें। साथ ही परिधि सीमा का निर्धारण, मॉक पोल, प्रपत्र संधारण करते हुए आपसी समन्वय के साथ चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराएं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर सम्बंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी को अवगत करवाएं, उन्हें तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में सभी मतदान दलों को उनके बैठने के स्थान पर ही मतदान सामग्री के बैग एवं ईवीएम तथा वीवीपेट उपलब्ध करायी गयी। इसके पश्चात सभी मतदान दल वाहन काउंटर से वाहन आवंटित कराते हुए चेक पोस्ट पर एन्ट्री करवा कर उत्साह के साथ अपने निर्धारित मतदान केन्द्र के लिए रवाना हुए।

महाजन ने मतदाताओं से उपचुनाव में शत-प्रतिशत मतदान की अपील करते हुए कहा कि जागरूक मतदाताओं की वजह से यहां सभी चुनावों में औसत से अधिक मतदान प्रतिशत की परंपरा रही है। इस चुनाव में भी स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से आम मतदाताओं तक पहुंच कर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित एवं आमंत्रित किया गया है। सभी मतदाताओं को लोकतंत्र के हित में बढ़-चढ़ कर मतदान में भाग लेना चाहिए। मतदान एक महत्वपूर्ण नागरिक कर्तव्य होने के साथ हमारे लोकतंत्र की मजबूती का आधार भी है।

उन्होंने बताया कि उपचुनाव के लिए निर्वाचन विभाग ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और शांतिपूर्ण मतदान एवं सुरक्षा के लिए कड़े प्रबन्ध किए गए हैं। प्रत्येक मतदान दल के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है। संवेदनशील और क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे।

3077 पुलिस कार्मिकों का जाब्ता चुनाव में तैनात किया गया है। इसके साथ ही क्षेत्र में 12 क्विक रेस्पॉन्स टीम, 43 मोबाइल पार्टियां, 43 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 12 पुलिस सुपरवाइजरी अधिकारी, 12 एरिया मजिस्ट्रेट, चार वरिष्ठ पुलिस पर्यवेक्षक तथा चार वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। चुनाव के तहत 13 अन्तरराज्यीय नाके और पांच अन्तर जिला नाके सक्रिय हैं, जहां सशस्त्र बलों की निगरानी में लगातार चेकिंग की जा रही है।

महाजन ने बताया कि सभी बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। इसके लिए जिला मुख्यालय और निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जिनमें आईटी विभाग, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की टीम 24 घंटे निगरानी रखेगी। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मोबाइल फोन जमा करने के लिए जूट बैग उपलब्ध कराए गए हैं और प्रत्येक बूथ पर दो वॉलंटियर तैनात किए गए हैं।

ईवीएम बैलेट पेपर पर अभ्यर्थियों की रंगीन फोटो अंकित की गई है, ताकि मतदाताओं को पहचान में आसानी हो। दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर और सहायक तथा शिशुओं के लिए पालने की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने बताया कि इस उपचुनाव में पांच ग्रीन मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रातड़िया दांया भाग, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सोरसन नवीन भवन कमरा नम्बर 2, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय एनटीपीसी रोड, अंता कमरा नम्बर 2, मदरसा अंजुमन इस्लामिया उमावि, मांगरोल कमरा नम्बर 2, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सीसवाली, कमरा नम्बर 10 इकोफ्रेंडली मतदान केन्द्र रहेंगे। इसके अलावा सभी मतदान केन्द्रों को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त रखा जाएगा। प्रत्येक बूथ पर रैंप, पीने का पानी, छाया की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

महाजन ने बताया कि मतदान में महिलाएं और दिव्यांगों भी मतदान केन्द्रों की बागडोर संभालते हुए मतदान कराएंगे। महिला मतदान केन्द्र राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दुर्जनपुरा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इकलेरा कमरा नं. 2, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बामला बायां भाग, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बड़ां बायां भाग, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तिसाया कमरा नंबर 2, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दौलतपुरा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय राजपुरा व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मंडोली में बनाए गए हैं।

दिव्यांगजन मतदान केन्द्र राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोलकी, युवा मतदान केन्द्र बृजमोहन विजय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मांगरोल नया भवन बायां भाग, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मांगरोल कमरा नंबर 5, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मांगरोल कमरा नंबर 7, धुली बाई चोपड़ा राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय मांगरोल कमरा नंबर 2, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बमोरी अन्ता कमरा नं. 1, राजकीय संस्कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय नीलकण्ठ कोलोनी अन्ता कमरा नं 1, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अंता दाया भाग व महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सब्जी मण्डी अन्ता भाग संख्या 2, आदर्श मतदान केन्द्र कृषि विज्ञान केन्द्र अंता के किसान घर में स्थापित किया गया है।

उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों के लिए 268 सक्रिय मतदान दल एवं 29 रिजर्व मतदान दलों का गठन किया गया है, जिनमें कुल 1240 कार्मिक नियोजित किये गये हैं। इसके अलावा 41 माइक्रो ऑब्जर्वर एवं 52 वीडियोग्राफर ऑब्जर्वर भी नियुक्त किए गए हैं। सभी मतदान केन्द्रों पर महिला और पुरुष मतदाताओं के लिए अलग-अलग कतारों की व्यवस्था की गयी है। महिलाओं की सहायता के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनियों की ड्यूटी लगाई गई है।

ईपिक के अलावा 12 फोटोयुक्त वैकल्पिक दस्तावेज मतदान के लिए अनुमत किये गये हैं। इन दस्तावेजों में आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, बैंक अथवा डाकघर की फोटोयुक्त पासबुक, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग द्वारा जारी दिव्यांग पहचान पत्र (यूडीआईडी), मनरेगा जॉब कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, भारतीय पासपोर्ट, सरकार अथवा सार्वजनिक उपक्रम द्वारा जारी पहचान पत्र, महापंजीयक जनगणना द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, सांसद एवं विधायक को जारी आईडी शामिल हैं।

विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत मतदान दिवस 11 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। विभिन्न निगमों, उद्यमों, औद्योगिक संगठनों को भी श्रमिकों को मताधिकार के प्रयोग के लिए सवैतनिक अवकाश देने के निर्देश जारी किए गए हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले से सूखा दिवस घोषित किया गया है। इस दौरान शराब की बिक्री व परिवहन प्रतिबंधित किया गया है।

मंगलवार शाम मतदान समाप्ति के पश्चात सभी मतदान दल जिला मुख्यालय लौटेंगे। देर शाम से उनका यहां पहुंचने का सिलसिला प्रारंभ होगा। सभी पार्टियां राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्थापित सामग्री संग्रहण केन्द्र के विभिन्न काउंटरों पर निर्वाचन सामग्री एवं ईवीएम जमा कराएंगे। महिला एवं दिव्यांग कार्मिकों की सुविधा के लिए पृथक से काउंटर बनाए जाएंगे, वहीं महिला कार्मिकों को घर वापसी के लिए वाहन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
मतगणना 14 नवम्बर को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बारां के सेमिनार हॉल में होगी। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम रहेंगे और पूरे परिसर में सीसीटीवी निगरानी रहेगी।