झालावाड़। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने झालावाड़ जिले के भवानी मंडी में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (एनसीबी) के एक निरीक्षक के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते उसके दलाल को गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने सोमवार को बताया कि ब्यूरो की कोटा की विशेष इकाई को परिवादी ने शिकायत की कि एनसीबी के निरीक्षक हितेश कुमार और एक अन्य व्यक्ति उसके पिता को सात नवम्बर को घर से ले गएये और उसके पिता को झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर दलाल के जरिए तीन लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं।
उन्होंने बताया कि कोटा में ब्यूरो की विशेष इकाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकुल शर्मा के नेतृत्व के गठित ब्यूरो के दल ने सत्यापन के बाद जाल बिछाकर रविवार को रात में दलाल अकरम हुसैन को निरीक्षक हितेश कुमार के लिए 20 हजार रुपए की असली और डमी मुद्रा लेते गिरफ्तार कर लिया। वहीं हितेश कुमार अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है।



