बारां। राजस्थान में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि अंता में निर्दलीय चुनाव जीता तो राजस्थान मेें तीसरा मोर्चा बनने से कोई नहीं रोक सकता।
बेनीवाल राजस्थान में बारां जिले के मांगरोल में शनिवार को अंता विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में निर्दलीय नरेश मीणा के समर्थन में आयोजित चुुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अंता के लोग मांगरोल की धरती से दोनों दलों का अंत करके बदलाव लाने के संकल्प के साथ नरेश मीणा को जिताकर हाड़ौती की धरा से संदेश पहुंचाएं। हम तीसरे विकल्प की जरूरत को मिलकर पूरा कर देंगे।
इस दौरान बेनीवाल सहित आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, पूर्व मंत्री राजेंद्र गुड़ा, समाजवादी पार्टी के अतुल प्रधान उत्तर प्रदेश. और मध्यप्रदेश में दो बार विधायक रही ममता मीणा सहित अन्य नेता मौजूद थे।
बेनीवाल ने कहा कि निर्दलीय नरेश मीणा के संघर्ष को देखते हुए संकल्प लो कि राजस्थान में बदलाव की बयार अंता से अंत की ओर हो, ताकि दोनों दलों को घर बैठाया जा सके। यह तब ही संभव होगा जब जनता नरेश को गणेश समझ कर विधानसभा के द्वार पर पहुंचा देंगी।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की शुरुआत जनसंघ से हाडोती से हुई। इस हाडोती से पार्टी आगे बढ़ी, लेकिन वर्तमान स्थिति में हाडोती से नेता नहीं डाकू जीत कर जाते हैं। एक सांपनाथ तो दूसरा नागनाथ है।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य व पार्टी राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि राजस्थान वीरों की धरती है। वीर जवानों की भूमि है, इसलिए भाजपा, कांग्रेस का अंत अंता से होना संभव है। उने कहा कि मैंने पहली बार देखा की चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी को खून से तोला जाता है। आपके यहां निर्दलीय को समर्थकों द्वारा खून से तोला गया है, तो हाथी, ऊंट, घोड़ी पर बैठाया जाता है।
मैंने इस शख्स के संघर्षों की दास्तान सुनी, ऐसे व्यक्तित्व को आगे लाना होगा। यह हर वर्ग, समुदाय और इंसान के न्याय के लिए लड़ाई लड़ता है। हम चाहते हैं ऐसा युवा आपके आशीर्वाद से हाड़ौती या राजस्थान में आ गया तो राजस्थान में फिजा बदल जाएगी। जनसभा में अतुल प्रधान कहा कि अब दोनों दलों को नेस्तानाबूद करने की आवश्यकता है। आपका प्रत्याशी साहसी तथा पराक्रमी है। उन्होंने तीसरे विकल्प को तराशने की जरूरत बताई।



