नसीराबाद। बाघसुरी पंचायत स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय बनेवडा में नवनियुक्त प्रधानाचार्या अर्चना पालीवाल ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर बडी संख्या में ग्रामीण, स्कूल स्टाफ एवं बाघसुरी से आए वरिष्ठ अध्यापक मौजूद रहे।
पालीवाल का बनेवड़ा स्कूल पहुंचने पर ढोल धमाकों के साथ ग्रामीणों व छात्राओं ने माला पहनाकर तथा तिलक लगाकर स्वागत किया। स्कूल की वरिष्ठ अध्यापिका सुमित्रा मीणा व वरिष्ठ लेक्चर राम मलिंडा ने उनको ज्वाइन करवाया।
शाला प्रधान महावीर रिल ने बताया कि प्रधानाचार्या का धूमधाम से स्वागत किया गया। बच्चों के उज्जवल भविष्य को लेकर उनसे चर्चा की गई। बनेवड़ा की स्कूल 2023 में ही सीनियर सेकेंडरी में क्रमोन्नत हुई है। प्रधानाचार्या पालीवाल ने ग्रामीणों के साथ स्कूल परिसर का भ्रमण किया तथा कक्षा कक्षों में जाकर बालिकाओं से बातचीत की।
पालीवाल ने सभी अभिभावकों को भरोसा दिलाया कि वे बच्चों के शिक्षण कार्य को गंभीरता से लेंगी साथ भविष्य निर्माण में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
त्रिलोक चंद्रोलिया, लोकेंद्र, अनीता राणा, रमेश कुमार, सुमित्रा, परमेश्वरी, शेफाली, कार्तिक, भाग्यश्री, संतोष आदि ने अर्चना पालीवाल का स्वागत किया। इस मौके पर गांव के वरिष्ठ नागरिक चंद्राराम भरवाड़, सांवरिया लाल, बनेवड़ा संघर्ष समिति के सदस्य जितेंद्र सिंह समेत अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे।