अजमेर में महिला चित्रकारों का कुंभ बनी आर्ट प्रदर्शनी


अजमेर।
राजस्थान ललित कला अकादमी व सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय जागृति मंच की ओर से होटल खादिम में आयोजित आर्ट प्रदर्शनी वरिष्ठ और उभरती महिला चित्रकारों का कुंभ बन गई। आर्ट प्रदर्शनी के अंतिम दिन सोमवार को भी बडी संख्या में शहर के कलाप्रेमियों ने अवलोकन कर हौसला बढाया।

महिला चित्रकारों की आर्ट प्रदर्शनी के समापन अवसर पर कला क्षेत्र से जुडी अनेक हस्तियों ने मौजूद रहकर नवोदित महिला चित्रकारों को संबल प्रदान किया। नवोदित ​महिला चित्रकार तरुणा भाटी, अंतिमा राजपुरोहित, शिवानी परिहार, ईशा शर्मा, दीक्षा शर्मा, गरिमा इंदौरा, शेफाली आनंद, अक्षिता वर्मा, निकिता, दुर्गा गुर्जर, कीर्ति बारिया, कृतिका शर्मा, चित्रांशी भाटी, नेहा जोशी, रचना मीणा, पूजा गुर्जर, रूबिना, नीतू शर्मा, अर्पिता शर्मा, राशि शर्मा, दीक्षा गहलोत, नम्रता राजावत, रेखा बिजलानी, रंजना शर्मा के बनाए चित्रों को दर्शकों ने खूब सराहा।

इस मौके पर राजकीय कन्या महाविद्यालय की सह आचार्य डॉ अर्चना ने चित्रकारों को आगे और सृजनात्मक और रचनात्मक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। सहायक आचार्य डॉ नीहारिका राठौड़ कहा कि कला की छात्राएं यदि निरंतर इस क्षेत्र में प्रयासरत रहे तो भविष्य में कला के अथाह सागर में अनेक संभावनाएं उन्हें प्राप्त हो सकती हैं। उन्हें अनवरत कला साधना करनी चाहिए।

कार्यक्रम की सह संयोजक ममता देवड़ा ने सभी महिला चित्रकारों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि नवोदित प्रतिभाशाली महिला चित्रकारों को वरिष्ठ कलाविदों के निर्देशन में अपनी कला प्रतिभा को निखारने रहना चाहिए। अभ्यास की निरंतरता सफलता की सीढी होती है। सीनियर महिला चित्रकारों से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए वे हमारे लिए धरोहर की तरह हैं।

सावित्री बाई फूले राष्ट्रीय जागृति मंच की अध्यक्ष एवं पार्षद सुनीता चौहान ने भी महिला चित्रकारों को सावित्रीबाई फुले की तरह कुछ अलग कर दिखाने की अलग जगाई। अंत में कार्यक्रम की आयोजक अकादमी की सदस्य ममता चौहान सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भरोसा दिलाया किे भविष्य में इस प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों में अकादमी पूरा सहयोग करेगी।

इस अवसर पर कला अंकुर के संरक्षक अनिल जैन व नीता जैन, अजमेर लेडीज सोशल सोसायटी एवं सिंधी लेडीज क्लब की अध्यक्षा दिशा प्रकाश किशनानी, राजेश सैनी, राजवीर सैनी, अरविंद वर्मा, बिरदीचंद मालाकार, सावित्री राजकीय कन्या महाविद्यालय उपाचार्य डॉ शारदा देवड़ा, सुरेंद्र कौर, महेश चौहान समेत बडी संख्या में गणमान्यजन मौजूद रहे।