नई दिल्ली। राजधानी में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम को एक कार में हुए धमाके में 13 लोगों की मौत हो गई तथा 24 लोग घायल हाे गए। यह जानकारी समीप के सरकारी अस्पताल एलएनजेपी हॉस्पीटल के एक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ने दी।
विस्फोट के बाद कई गाडियों मे आग लग गई थी। जिस गाड़ी में विस्फोट हुआ था उसके परखच्चे उड़ गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम सात बजे के आसपास सुभाष मार्ग पर लाल किले के सामने चौराहे पर एक कार में विस्फोट के पास आसपास के कई वाहनों में आग लग गई। घटना में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हैं।
एलएनजेपी हॉस्पीटल के चिकित्सा अधीक्षक डा. बीएल चौधरी ने कहा कि आठ घायलों ने अस्पताल आने से पहले ही दम तोड़ दिया था। छह लोग गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती किए गए है। एक व्यक्ति की हालत स्थिर है।
घटना के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस के अधिकारी और अन्य जांच एजेंसियों की टीमें घटनास्थल पर पहुंचकर राहत व बचाव तथा जांच कार्य में लग गईं। घटना के बाद पूरे दिल्ली में रेड अलर्ट जारी किया गया है। एजेंसियां विस्फोट की विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही हैं।
दिल्ली विस्फोट की हर एंगल से होगी जांच : शाह
दिल्ली में लाल किले के सामने सोमवार शाम हुए विस्फोट के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि घटना की हर एंगल से जांच की जाएगी। शाह ने विस्फोट पर सरकार की तरफ से दिए पहले बयान में कहा कि हम सभी संभावनाओं को तलाश रहे हैं और सभी संभावनाओं को ध्यान में रखकर इसकी गहन जांच की जाएगी। सभी विकल्पों की तुरंत जांच करके जांच के नतीजे जनता के सामने रखेंगे।
उन्होंने कहा कि विस्फोट एक आई20 कार में हुआ। प्राथमिक सूचना के अनुसार, कुछ लोग हताहत भी हुए हैं। उन्होंने कहा कि 10 मिनट के अंदर स्पेशल सेल की एक टीम मौके पर पहुंच गई। एनएसजी और एनआईए की टीम एफएसएल के साथ जांच शुरू कर चुकी है। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
अमित शाह ने घटना के बाद दिल्ली के पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा और स्पेशल सेल के प्रभारी से बात की। इसके बाद वह दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में घायलों से मुलाकात करने पहुंचे।
मोदी ने मरने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में लाल किले के पास ट्रैफिक सिग्नल पर सोमवार शाम हुए विस्फोट में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि दिल्ली में आज शाम हुए विस्फोट में जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। अधिकारी प्रभावित लोगों की मदद कर रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह और अन्य अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की।





