पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बस खाई में गिरी, 40 लोगों की मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत के लासबेला जिला में रविवार सुबह एक यात्री बस के खाई गिरने से कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई तथा चार अन्य लोग घायल हुए हैं।

सरकारी अधिकारियों के मुताबिक जिले के बेला इलाके में चिंकी स्टॉप के पास यू-टर्न लेते समय बस पुल के खंभे से टकरा गई और इसके बाद बस खाई में जा गिरी। खाई में गिरने के बाद बस में आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जोर-शोर से चल रहा है।

गैर-सरकारी बचाव संगठन एधी फाउंडेशन के साद एधी ने संवाददाताओं को बताया कि कहा कि सभी पीड़ितों को मौके से बरामद कर लिया गया है। उन्होंने हालांकि बस चालक की स्थिति की जानकारी नहीं दी।

उन्होंने बताया कि बस में 45 लोग सवार थे। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मृतकों के शव को बंदरगाह शहर कराची ले जाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि घटना के समय बस बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा से कराची जा रही थी।