रणथंभौर बाघ अभयारण्य के समीप निर्माणाधीन एक होटल में घुसा तेंदुआ

सवाई माधोपुर। राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले के रणथंभौर बाघ अभयारण्य से सटे जमूलखेड़ा गांव में मंगलवार को एक तेंदुआ जंगल से निकलकर निर्माणाधीन एक होटल परिसर में घुस गया और वहां दो मजदूरों और एक होमगार्ड के जवान को घायल कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर में एक निर्माणधीन होटल परिसर में एक तेंदुआ घुस आया। उसे देखकर वहां अफरातफरी मच गई और होटल में काम कर रहे सभी मजदूर वहां से भाग खड़े हुए। वहां मौजूद लोगों ने भी इधर उधरघरों में छुपकर अपनी जान बचाई। इस दौरान तेंदुए ने दो मजदूरों पर हमला कर दिया जिससे वे घायल हो गए।

सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलने पर वन विभाग का दल मौके पर पहुंच गया और करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद उन्होंने तेंदुए को ढूंढ़ निकाला। इसी दौरान वन विभाग के दल में शामिल हाेमगार्ड बुद्धि प्रकाश जैन तेंदुए को पकड़ने के दौरान मामूली घायल हो गया। बाद में वन विभाग के दल ने कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को बेहोश किया और पिंजरे में डालकर उसे जंगल में छाेड़ दिया। तीनों घायलों को सवाई माधोपुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।