बहुचर्चित एसपी थप्पड प्रकरण में बाबूलाल सिंगारिया बरी

अजमेर। राजस्थान में अजमेर से जुड़े बहुचर्चित एसपी थप्पड़ मामले में बुधवार को न्यायालय ने केकड़ी के तत्कालीन विधायक बाबूलाल सिंगारिया को बरी कर दिया।

अजमेर कलेक्टर परिसर से जुड़ा यह मामला 23 वर्ष पुराना 30 जून 2001 का है। जब विधायक सिंगारिया ने आवेश में आकर तब के पुलिस अधीक्षक आलोक त्रिपाठी को थप्पड़ मार दिया था। मामले ने तूल पकड़ा और इसकी गूंज विधानसभा तक में हुई।

बुुधवार को मामले में आदेश की तारीख पेशी पर अतिरिक्त जिला न्यायालय-3 के न्यायाधीश अमर वर्मा ने अपने फैसले में थप्पड़ के आरोपी सिंगारिया को बरी कर दिया। उन्होंने धारा 323 के तहत हिदायत के साथ बरी करने के आदेश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि उक्त थप्पड़ कांड तब हुआ था जब तत्कालीन कलक्टर ऊषा शर्मा की अध्यक्षता में बैठक चल रही थी।