नसीराबाद। निकटवर्ती ग्राम धोला दांता में बालाजी महाराज का विशाल मेला 22 नवंबर को धूमधाम से भरेगा। मेले में इनामी कूपन से लकी ड्रा भी खोला जाएगा।
ग्रामवासी और सामाजिक कार्यकर्ता आस पास के गांवों तक जाकर आमजन को मेले में आने का निमंत्रण दे रहे हैं। बालाजी महाराज के मुख्य उपासक लोकेश वैष्णव ने बताया कि धोला दांता में मंदिर बनने के बाद दूसरी बार मेला भरने जा रहा है।
मेले में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन भी रखा गया है। इसमें विभिन्न गांवों की टीमे भाग लेंगी। नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा, श्रीनगर प्रधान कमलेश कंवर, नांदला के पूर्व सरपंच मानसिंह रावत स्वयं भी भक्तजनों को बालाजी महाराज के मेले में आने का निमंत्रण दे रहे हैं।
धोला दांता के ग्रामवासी तन, मन, धन से मेले को भव्य बनाने के लिए भरसक प्रयास में जुटे हैं। भाजपा मंडल और रावत समाज के गणमान्य जन भी मेले की शोभा बढ़ाएंगे



