बनेवडा के सरकारी स्कूल अध्यापक रामजीलाल कुमावत को दी विदाई

नसीराबाद। समीपवर्ती ग्राम बनेवड़ा के चबूतरिया राजकीय प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक रामजीलाल कुमावत का विदाई समारोह मनाया गया।

रामजीलाल कुमावत ने बनेवड़ा की चबूतरीया स्कूल में 10 साल बेहतरीन सेवाएं देकर ग्रामीणों एवं स्कूल के बच्चों का दिल जीता। ग्राम बूबानिया और बनेवडा की आठवीं तक की स्कूल में भी उनका बेहतरीन योगदान रहा। शिक्षण कार्य के प्रति उनकी निष्ठा और ईमानदारी के कारण उन्होंने सम्मान पाया। कुमावत का तबादला उनके पैतृक गांव के नजदीक दूदू हो गया।

उनकी बेहतरीन सेवा को देखते हुए बनेवड़ा संघर्ष समिति ने 1 जुलाई को स्कूल भी बंद करवाई थी। समिति की मांग थी कि अध्यापक की सेवा गांव को मिलती रहे। ग्रामीण स्कूलों में शिक्षा के लिए ऐसे अध्यापकों का होना जरूरी है। ग्रामीणों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी साथ ही बच्चों ने भी उनके इसी स्कूल में वापस आने की प्रार्थना की।

वर्तमान में रामजीलाल कुमावत दूदू की सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सेवाएं दे रहे हैं। बनेवडा संघर्ष समिति और बनेवडा के ग्रामीणों ने अध्यापक की उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर उनके साथी राम अवतार का भी एसएमसी अध्यक्ष कालू गिरी ने साफा माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर स्कूल इंचार्ज शंकरलाल, ग्रामीण कैलाश रावत, एसएमसी अध्यक्ष कालू गिरी और बनेवडा संघर्ष समिति के संयोजक जितेंद्र सिंह मौजूद थे।