पुरी। ओडिशा में पुरी की पुलिस ने बुधवार को पश्चिम बंगाल से आए एक श्रद्धालु को अपने धूप के चश्मे में छिपे जासूसी कैमरे से श्री जगन्नाथ मंदिर के गुप्त दृश्य रिकॉर्ड करने के आरोप में हिरासत में ले लिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सतर्क मंदिर सुरक्षाकर्मियों ने श्रद्धालु को मंदिर परिसर के अंदर जगमोहन के दृश्य रिकॉर्ड करते देखा और तुरंत हस्तक्षेप किया। उसे पूछताछ के लिए सिंहद्वार पुलिस स्टेशन ले जाया गया। उसकी पहचान पश्चिम बंगाल के 24 परगना निवासी अरूप रॉय के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने मंदिर की आंतरिक कलाकृतियों की रिकॉर्डिंग करने की बात स्वीकार की।
पुलिस ने छिपे हुए कैमरे से लगे उसके धूप के चश्मे और इस काम में इस्तेमाल किए गए उसके मोबाइल फोन को जब्त कर लिया। पुरी पुलिस अधीक्षक प्रतीक सिंह ने बताया कि इस कृत्य के पीछे के उसके मकसद का पता लगाने के लिए श्रद्धालु से पूछताछ की जा रही है।
पिछले एक महीने के भीतर यह तीसरा ऐसा मामला है, जिसमें किसी व्यक्ति को जासूसी कैमरों का उपयोग करके मंदिर के अंदरूनी हिस्से की वीडियो बनाने या तस्वीरें लेने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया है।
श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने राज्य सरकार से श्री जगन्नाथ मंदिर अधिनियम में संशोधन कर कड़े दंडात्मक प्रावधान करने का आग्रह किया है। वर्तमान कानून में केवल मामूली जुर्माने का प्रावधान है और अपराधियों को अक्सर चेतावनी देकर छोड़ दिया जाता है। प्रशासन ने ऐसे उल्लंघनों को रोकने के लिए कारावास, भारी जुर्माना या दोनों के प्रावधानों की सिफारिश की है।