मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मेट्रो का इंतजार हुआ खत्म, 21 से दोड़ेगी

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के निवासियों का मेट्रो ट्रेन का लंबा इंतज़ार आगामी 21 दिसंबर को समाप्त होने वाला है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोमवार देर शाम इस संबंध में स्वयं जानकारी दी।

उन्होंने खजुराहो में संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेश को बड़ी सौगातें मिलने जा रही हैं। आगामी 21 दिसंबर को भोपाल में मेट्रो ट्रेन सहित कई विकास कार्यों का लोकार्पण होगा।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 13-14 दिसंबर को इंदौर और भोपाल में कार्यक्रम तथा 25 दिसंबर को श्रद्धेय अटल जी की जन्मशताब्दी के समापन के साथ लगभग ₹2 लाख करोड़ के विभिन्न उद्योगों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन किए जाएंगे।

डॉ यादव सरकार की आगामी समय की तैयारियों की रूपरेखा के संदर्भ में संवाददाताओं को जानकारी दे रहे थे। इसी दौरान उन्होंने मेट्रो के संबंध में भी जानकारी दी।

डॉ यादव सोमवार से खजुराहो में हैं। कल उन्होंने कई विभागों की समीक्षा की। आज वे खजुराहो में मंत्रिपरिषद् के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। भोपाल में वर्ष 2016 में मेट्रो परियोजना की शुरुआत हुई थी। राज्य में इसके पहले इंदौर में मेट्रो ट्रेन का संचालन प्रारंभ हो चुका है।