अजमेर। सकल हिन्दू समाज के तत्वावधान में 1 फरवरी को पंचशील नगर में विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन होगा।
आयोजन समिति के अशोक टेवानी ने बताया कि सम्मेलन से पूर्व विशालल वाहन रैली निकाली जाएगी। यह रैली दोपहर 2 बजे चन्द्रेश्वर महादेव मंदिर चंद्रप्रभु नगर से आरंभ होकर भैरूवाडा, गणेश गुवाडी होते हुए हिन्दू सम्मेलन स्थल गोपाल कृष्ण उद्यान पहुंचेगी। रैली में केसरिया दुपट्टा और केसरिया साफा पहने युवा आकर्षण का केन्द्र रहेंगे।
इसी क्रम में महापुरुष बनो प्रतियोगिता में 14 साल तक की आयाु के बच्चे भाग ले सकेंगे। मातृशक्ति के लिए सनातन प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम रहेगा। प्रत्येक प्रतिभागी को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
हिन्दू सम्मेलन के लिए बाला मेवाडा, विष्णु सिंह राठौड, अंकुर माथुर, ब्रिजेश शर्मा समेत अनेक कार्यकर्ता जनसंपर्क में जुटे हुए हैं तथा समस्त सनातन प्रेमी बंधुओं से परिवार सहित अधिक से अधिक संख्या में विराट हिन्दू सम्मेलन में पधारने का आग्रह कर रहे हैं।



