अजमेर में प्रधानमंत्री मोदी की आमसभा को सफल बनाने में जुटी भाजपा

अजमेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनकल्याण को समर्पित 9 वर्ष पूरे होने पर अजमेर के कायड़ विश्राम स्थली पर होने वाली आमसभा की तैयारियों को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है। शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। पार्टी के झण्डे व बैनर, कट आउट लगाए जा रहे हैं।

प्रदेश और राष्ट्रीय नेता अजमेर में डेरा डाले तैयारियों में जुटे हुए हैं। कायड़ विश्राम स्थली पर पंडाल लगना शुरू हो गया हैं। कोआर्डिनेशन के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम के माध्यम से सभा से संबंधित सभी जानकारी ली व दी जा सकेगी।

मीडिया कॉर्डिनेटर एवं पूर्व जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव ने बताया कि पंच सरपंचों की बैठकों का सिलसिला चल रहा है। नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ अजमेर व इसके समीपवर्ती सभी जिलों के लगातार प्रवास पर हैं। बैठकों के माध्यम से अधिकाधिक संख्या में आमजन को आमसभा से जोड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

भाजपा कार्यालय मे संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, ने अजमेर पेराफेरी क्षेत्र के लगभग 70 गांवों के कार्यकर्ताओं की बैठक ले हचुके हैं। चंद्रशेखर ने कहा कि अजमेर फेराफेरी क्षेत्र से लाखों की संख्या में आमजन अपने निजी साधनों से सभा स्थल तक पहुंचेंगे। पेराफेरी क्षेत्र के गांव के लिए प्रमुख नियुक्त किए जा चुके हैं।

बैठक में अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, ओंकार सिंह लखावत, देवी शंकर भूतड़ा, पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत, प्रभारी वीरम देव सिंह, सरिता गेना, हरिराम बाना, पूर्व देहात अध्यक्ष भगवती प्रसाद सारस्वत, महामंत्री जीतमल प्रजापत, शक्ति सिंह रावत, महेंद्र सिंह मेझवला, हरिराम बाना समेत जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बजरंग मण्डल अजमेर ने चलाया स्वच्छता अभियान

प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान के माध्यम से जन जन को जोड़ने तथा जनसभा के सभी वर्ग की सहभागिता के लिए बजरंग मंडल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने बजरंगगढ स्थित विजय स्मारक पर 51 स्वच्छता सैनिकों का सम्मान किया गया तथा उन्हें आम सभा में आने का आह्वान किया।

मण्डल कार्यकर्ताओं ने विजय स्मारक से दीनदयाल उपाध्याय स्मारक तक झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया तथा आमजन को 31 मई को होने वाली आम सभा में आने का निमंत्रण दिया। इस अवसर पर जिला संगठन प्रभारी वीरमदेव सिंह, निकाय प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक धर्मेंद्र गहलोत, जिला मंत्री राजेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष महेंद्र जादम, महामंत्री रचित कच्छावा, मुकेश सोनी, राजेंद्र राठौड़, गंगाराम सैनी, जेके शर्मा, त्रिलोक जादम, गजेंद्र गहलोत, सुरेंद्र माथुर, अजय नरूका, सहित बजरंग मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मीडिया सोशल मीडिया की हुई कार्यशाला

प्रदेश मंत्री अशोक सैनी ने सोशल मीडिया के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक तथा उन्हें 10 लाख लोगों तक प्रधानमंत्री मोदी की आम सभा का डिजिटल निमंत्रण पत्र पहुंचाने के लक्ष्य को पूरा करने मं डट जाने को कहा। सैनी ने कहा कि सोशल मीडिया वह माध्यम है जिसके जरिए हम समाज के प्रत्येक वर्ग तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं।

हर घर संपर्क महाअभियान का शुभारंभ

भाजपा शहर जिला अध्यक्ष रमेश सोनी के नेतृत्व में आज हर घर दस्तक अभियान का शुभारंभ किया गया। शहर जिला अजमेर के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के प्रत्येक घर पर पीले चावल देकर आमसभा का निमंत्रण देना शुरू कर दिया। दक्षिण विधायक अनिता भदेल व महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष भारती श्रीवास्तव ने विभिन्न क्षेत्रों में पीले चावल बांटकर मोदी की आम सभा के लिए लोगों को आमंत्रित किया।