अजमेर। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने कहा है कि सत्ता पर पिछले 11 वर्ष से काबिज भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जनता का विश्वास खो दिया है, वह लगातार जनता के साथ धोखा करती आ रही है।
पायलट ने मंगलवार को देर रात राजस्थान में अजमेर के सर्किट हाऊस में पत्रकारों से कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में अपराधों के साथ साथ राजनीतिक षडयंत्र भी रचे गए। उन्होंने खांसी की दवा से हो रही मौतों के मामले में भी राजस्थान में भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दवा लेने से ठीक होने के बजाए मौत की घटनाएं सरकार को विफल साबित कर रही हैं।
पायलट ने बिहार चुनाव को लेकर कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी द्वारा चलाए जा रहे ‘वोट चोर अभियान’ से बिहार की जनता का मन अब कांग्रेस को जिताने का बन गया है। बिहार में चुनाव की घोषणा पर उन्होंने चुनाव आयोग का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि देश में अब निष्पक्ष, निर्भीक और नैतिक मूल्यों के आधार पर मतदान करना होगा। फिलहाल देश में अराजकता का माहौल बन गया है।
सचिन पायलट ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के मुद्दे पर कहा कि पहले टैक्स बढ़ा दिया, बाद में उसमें से नाम मात्र का कम करके देश की जनता को गुमराह किया गया है।