बुलंदशहर के खुर्जा में भाजपा नेता विनोद चौधरी की गला रेत कर हत्या

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के खुर्जा क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख तथा वरिष्ठ भाजपा नेता की गला रेतकर हत्या कर दी। उनका रक्तरंजिशत शव सोमवार सुबह उनके घर पर मिला।

पुलिस ने बताया कि खुर्जा नगर थाना स्थित ग्राम ज़ाहिरपुर निवासी विनोद चौधरी अपनी दुकान के पीछे बने मकान में अकेले सो रहे थे। मृतक की पत्नी दिल्ली में अपने बच्चों के पास रह रही थीं। सुबह नौ बजे तक घर से बाहर नहीं निकलने पर पड़ोसियों ने कमरे में जाकर देखा जहां बिस्तर पर विनोद का शव लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला।

पुलिस अधीक्षक देहात तथा फोरेंसिक जांच दल ने मौका मुआयना किया। एसपी का कहना है कि हत्या के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है मगर घटना स्थल से महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं जिनके आधार पर पुलिस हमलावरों की सुरागकशी कर रही है।

मृतक विनोद चौधरी 2000 से 2005 तक जेवर ब्लाक प्रमुख रहे थे। इसके बाद पह बुलंदशहर जिला परिषद के सदस्य रहे। वह पिछले पंचवर्षीय योजना में खुर्जा ब्लाक प्रमुख के पद पर आसीन रहे हैं।