नागौर के लाडनूं में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक सम्पन्न

लाडनूं (नागौर)। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा )कार्यसमिति बैठक शनिवार को नागौर जिले के लाडनूं में आयोजित हुई।

कार्यसमिति में कुल तीन सत्र हुए, प्रथम सत्र स्वागत सत्र में सभी वरिष्ठ नेताओं का जिसमें राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पार्टी के वरिष्ठ नेता ओम माथुर, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया का स्वागत अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर जोशी ने कहा कि आजाद भारत में डॉ भीमराव अम्बेडकर के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के अर्जून मेघवाल को कानून मंत्री बनाया है। उन्होंने कहा कि यह हमारा दुर्भाग्य है जहां राजस्थान में एक ऐसी सत्ता काबिज हैं जिसने भ्रष्टाचार के सारे रिकार्ड तोड़ दिए। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों को पूर्व की केंद्र सरकारों द्वारा 50 वर्षों में नहीं किया वो कार्य नौ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिखाया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की चार साल से बेडियो में पूरी जनता को मुक्त कराने के लिए हम यहां पर आए हैं। अरुण सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के नवाचार निर्णायक निर्णय को भारत की जनता ने जबरदस्त सराहा है।

मेघवाल ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार चार-पांच वर्षों से अस्थिर है। श्री शेखावत ने कहा कि इस देश के विकास में भागीरथ रूपी प्रधानमंत्री ने जो कार्य किया है वह सराहनीय ही नहीं वरन ऐतिहासिक भी है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार, महिला उत्पीड़न, युवा वादा खिलाफी, किसान विरोधी, महिला विरोधी रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले नौ वर्ष इतिहासिक रहे हैं जिसमें भारत का बहुत तीव्र गति से विकास हुआ है।

राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार के मंत्री बलात्कार की घटनाओं को लेकर राजस्थान को मर्दों का प्रदेश बताते हैं ऐसे बयान देने वाले कांग्रेसी क्या जनता को सुरक्षित करेंगे। शेखावत ने कहा कि भारत को विकसित देशों की पंक्ति में खड़ा करने का किसी को श्रेय जाता है तो निश्चित ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है देश और दुनिया के रहने वाले सभी भारतीयों के मन में एक नई सकारात्मक आशा का संचार हुआ है तो वह सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से हुआ है।

शेखावत ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा राज्य में कांग्रेस सरकार को कई बार मौका दिए जाने के बावजूद भी आज भी राजस्थान के कई गांव के घरों में बिजली नहीं पहुंच पाई है जिसकी पूर्ण रूप से जिम्मेदार राजस्थान की कांग्रेस सरकार है।

राठौड़ ने कहा गहलोतजी अगर देना है तो वादे के अनुसार दो लेकिन राजस्थान की जनता को मूर्ख बनकर लूटो मत यहां पुलिस के गुर्गे खुलेआम वसूली करते हैं और राजस्थान के भ्रष्ट सरकार कोई कार्यवाही नहीं करती है, यह वही सरकार है जिन्होंने राजस्थान की जनता से बड़ी बड़ी घोषणा कर वादे किए लेकिन धरातल पर जनता को वास्तविकता में कुछ नहीं मिला।