अजमेर। ज्यादातर युवा रात को देर रात तक मोबाइल चलाते हैं जिससे उनकी एनर्जी कम हो जाती, एकाग्रता समाप्त हो जाती हैं, वे सुबह देर तक जागते हैं जिससे उनको तनाव महसूस होता है। यह बात बीके कमल भाई ने युवाओं के लिए अजमेर यूथ विंग की ओर से शिव वरदान भवन द्वारकानगर वैशाली नगर में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में कही।
इस आयोजन में वरुण सागर, श्री श्याम कॉलोनी, नवाब का बेड़ा सेवा केंद्र आदि से भी करीब 90 युवा सम्मिलित हुए। उन्होंने कहा कि सुबह उठकर हम जो भी सोचते वैसा हम बनते हैं। सुबह अपने बारे में अच्छा सोचना हैं, मैं बहुत खुश हूं, मेरे साथ भगवान है, मैं भाग्यशाली हूं, मैं सफलतामूर्त हूं, सफलता मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है, मैं शक्तिशाली हूं। मैं परमात्मा की संतान हूं, मेरे चारों ओर शक्तिशाली ओरा है। रोज़ अपने मन को समझना।
तनाव दो प्रकार के लोगों को होता है, एक जिसको सब कुछ आता है और दूसरा जिसको कुछ नहीं आता, जो पढ़ा वो भूल जाते है। हम खुद से बात करके मन को समझाकर तनाव मुक्त रह सकते हैं। दो मिनट अपने मन को एकाग्र करें।
इस अवसर पर सेवा की केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी रूपा बहन ने सभी का आभार व्यक्त किया। अभिवादन कार्यक्रम का संचालन बीके ज्योति बहन ने किया। इस अवसर पर एडिशनल जज शालिनी शर्मा, संचिता बहन, गीतू बहन, बीके ऋषभ भाई, जीतू भाई आदि मौजूद रहे।