प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा के तहत सिरोही- आबूरोड में रक्तदान

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर शुरू हुए सेवा पखवाड़े के दौरान जिला मुख्यालय पर रक्तदान करते भाजपा पदाधिकारी।

सबगुरु न्यूज- सिरोही। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वे में जन्मदिन के उपलक्ष में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित भाजपा नगर मंडल सिरोही की ओर से सिरोही जिले अस्पताल के ब्लड बैंक में और आबूरोड में ज्ञानदीप वी बल्ड बैंक में रक्तदान कार्यक्रम रखा गया।

सिरोही में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ रक्षा भंडारी ने रक्तदान शिवर में रक्त देकर कहा कि रक्त दान जनसेवा का कार्य है रक्त देकर किसी की जान बचाई जा सकती है ऐसे पुनीत कार्य में जनसेवा के लिए हर व्यक्ति को अपना सहयोग करना चाहिए।

सांसद लुम्बाराम चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है जिसमे जनसेवा के कार्य किये जाएंगे। भाजपा के हर कार्यकर्ता को इस अभियान में अधिक से अधिक भाग लेकर जनता को लाभ पहुंचाने में अपना सहयोग करना चाईए। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को धरातल तक ले जाने में सभी कार्यकर्ता अपना प्रयास करे।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित रक्तदान शिविर में भाजपा कार्यकर्ता व आमजन ने रक्तदान कर रक्तदान महादान का संदेश दिया और आगे भी रक्तदान के लिए संकल्प पत्र भरा।

इस मौके पर जिला महामंत्री गणपत सिंह राठौर, जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी, अरुण ओझा, महिपाल चारण, बाबूलाल सगरवंशी, भूपेंद्र देवासी, चिराग रावल, गोपाल माली, जब्बर सिंह, महेंद्र माली, प्रकाश पटेल, कैलाश मेघवाल, राजेंद्र सिंह चौहान, रामलाल मेघवाल, गोविंद सेनी, गोविंद माली, हरिकिशन रावल, शिवलाल जीनगर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

आबूरोड में सेवा पखवाड़ा के तहत प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर रक्तदान करते भाजपा पदाधिकारी।

– आबूरोड में 121 यूनिट रक्तदान

सेवा पखवाड़े के तहत आबूरोड शहर में मानपुर स्थित ज्ञानदीप में भाजपा के चार मंडलों की तरफ से पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी के नेतृत्व में रक्तदान कार्यक्रम हुआ। इसमें आबूरोड नगर, आबूरोड ग्रामीण, गिरवर और भाखर मंडल के मूल संगठन और मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। यहां पर 102 यूनिट रक्त दान किया गया। वहीं ग्लोबल हॉस्पिटल के बल्ड बैंक में भी ब्रह्माकुमारी संस्थान के फॉलोवर्स ने रक्तदान किया। यहां पर 19 यूनिट रक्तदान किया गया।

ज्ञानदीप में पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी, जिला महामंत्री नरपत सिंह राणावत, भाजपा वरिष्ठ नेता बाबू भाई पटेल, नगर पालिका चेयरमैन मगदान चारण, नगर पालिका उपाध्यक्ष रवि शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सांभरिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनीष परसाई, मंडल अध्यक्ष मनीष सिंगल, मनीष लखारा, पुनीत रावल, अजय पाल राव, विजय गोठवाल, भगवती सिंह, रितेश सिंह, नगर पलिका पार्षद अर्जुन सिंह, राधेश्याम अमराराम मेघवाल, मंडल अध्यक्ष गणेश बंजारा, करण मेवाड़ा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।