भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र में शनिवार को युवक, युवती और एक बालक के शव बरामद हुए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुम्हेर मार्ग पर कंजौली गांव में सुबह एक दुकान के बाहर तीन शव मिले जिनकी पहचान हिंडौन सिटी (करौली) के खेड़ा जमालपुर निवासी अनिता (36), हिंडौन सिटी (करौली) निवासी शुभम (26) और अनिता के 12 वर्षीय पुत्र के रूप में हुई। अनिता और शुभम के बीच मामी भांजा का रिश्ता है।
भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में कार्यरत अनिता के भाई दिगंबर ने शवों की शिनाख्त करते हुए बताया कि ये लोग तीन दिन से घर से लापता थे, जिनकी हिंडौन (करौली) थाने में एक अगस्त को गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
पुलिस ने बताया कि मृतका का पति देवेंद्र मैसूर (कर्नाटक) में रहता है। शुभम भरतपुर में जॉब कर रहा था। शवों के पास एक पाउडर का पैकेट मिला है, जिसके जहर होने की आशंका है। पुलिस ने सामूहिक आत्महत्या की आशंका जतायी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पाटौर ढहने से बुजुर्ग दम्पती की मौत
भरतपुर के भुसावर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात मूसलाधार बारिश के कारण एक पाटौर के ढहने से मलबे में दबकर बुजुर्ग दम्पति की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि टुंडाराम मीणा (85) एवं जग्गू देवी (80) रात में पाटौर में सो रहे थे, तभी बारिश के कारण पाटौर ढह गई। उसके मलबे में दोनों दब गए। पड़ोसियों ने उन्हें निकाला और अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
भरतपुर जिले के बयाना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर कल देर रात अमृतसर-मुंबई पश्चिम एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रुदावल थाना क्षेत्र के नगला बंजारा गांव निवासी बबलू बंजारा (32) हुई है। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बबलू अपने एक साथी के साथ मजदूरी के लिए पुणे जा रहा था। जैसे ही रेलगाड़ी प्लेटफॉर्म पर पहुंची, अचानक वह उसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजन भी बयाना पहुंच गए। जीआरपी ने शव बयाना उप जिला अस्पताल के शवगृह पहुंचा दिया है।
ट्रेलर की टक्कर से पिकअप चालक की मौत
भरतपुर के आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर डेहरा पुलिस चौकी क्षेत्र में शनिवार को ट्रेलर की चपेट में आने से पिकअप चालक की मौत हो गई।पुलिस सूत्रों ने बताया कि मध्यप्रदेश के रतलाम से सब्जी लेकर भरतपुर मंडी आ रही पिकअप का चालक जितेंद्र (22) सेवला गांव के पास तड़के टायर पंचर होने पर सड़क किनारे टायर बदल रहा था। उसी दौरान एक ट्रेलर ने उसके टक्कर मार दी। इससे जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद ट्रेलर का चालक और खलासी ट्रेलर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने शव भरतपुर जिला अस्पताल के शवगृह में रखवाकर मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है, जिनके भरतपुर पहुंचने के बाद पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी।