बदायूं। उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं के थाना उसहैत क्षेत्र में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आपत्तिजनक फोटो एडिट कर पोस्ट बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोपी युवक को थाना पुलिस ने गिरफ्तार करके न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना उसहैत क्षेत्र के कस्बा उसहैत के वार्ड नं 6 के रहने वाले व्यक्ति रईस अहमद पुत्र गुलाम नबी ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम एकाउन्ट से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो को अभद्र रूप से एडिट कर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की थी।
जिसके विरुद्ध थाना उसहैत पर उचित धाराओं में मामला पंजीकृत कर अभियुक्त की गिरफ्तारी कर निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से न्यायालय के आदेश पर उसे जिला कारागार भेज दिया गया है। कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनी हुई है।
इसी तरह हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव चितरी निवासी शादाब पुत्र नूर मोहम्मद ने अपने इंस्टाग्राम पर देश विरोधी आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की। आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।