बजट 2023 : रुपया कहां से आया-कहां गया

नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पेश 45.03 लाख करोड़ रुपये के आम बजट में रुपया कहां से आया और कहां गया। एक रुपया में किस मद से कितने पैसे आए और किस मद में कितने पैसे गए का विवरण निम्न प्रकार है।

100 पैसे में

कंपनी कर से 15 पैसे

आयकर कर से 15 पैसे

सीमा शुल्क से चार पैसे

केन्द्रीय उत्पाद शुल्क से सात पैसे

माल एवं सेवा कर और अन्य कर से 17 पैसे

गैर कर प्राप्तियां छह पैसे

गैर ऋण पूंजी प्राप्तियां दो पैसे

और उधार एवं अन्य देनदारियां 34 पैसे

इसी प्रकार से 100 पैसे में से व्यय

केन्द्रीय क्षेत्र की योजना 17 पैसे

ब्याज भुगतान 20 पैसे

रक्षा आठ पैसे

सब्सिडी सात पैसे

वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुरूप हस्तातंरण और अन्य देनदारियां नौ पैसे

करों और शुल्कों में राज्यों का हिस्सा 18 पैसे

पेंशन चार पैसे

अन्य व्यय आठ पैसे

बजट 2023 : मोबाइल फोन हुए सस्ते, आभूषण महंगे

बजट 2023 : नई कर प्रणाली में सात लाख तक कोई कर नहीं