माउंट आबू में बस ड्राइवर की सूझबूझ से टल गया बड़ा हादसा

माउंट आबू। राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू में शैक्षणिक भ्रमण पर आए स्कूली बच्चों की बस की आज ब्रेकफेल हो गई। बस ड्राईवर ने बड़ी समझ के साथ बस को एक पेड़ से टकरा दिया। जिससे बड़ी जनहानि होने से बच गई।

थाना अधिकारी किशोर सिंह भाटी ने जानाकारी दी कि गुजरात के सूरत से एक निजी ट्रावेल्स की बस एक विद्यालय के बच्चों को लेकर माउंट आबू आए थे। जो यहां के दर्शनीयस्थलों का अवलोकन करने के बाद शनिवार को सूरत के लिए वापस जा रहे थे।

इस दौरान आबूरोड माउंट आबू मार्ग पर अचानक बस की ब्रेक फेल हो गई। बस ड्राईवर कांजी भाई देसाई ने जब बस की ब्रेक लगाई। तो ब्रेक फेल होने पर ड्राईवर ने बस में सवार बच्चों एवं विद्यालय स्टॉफ को बताया कि बस की ब्रेक फेल हो गई है।

वाहन चालक कांजी भाई ने बड़ी धैर्यता के साथ बस को पहाड़ी से सटे एक पेड़ के साथ टकरा दिया। जिसमें बस में सवार चालीस बच्चों में से छह बच्चों को मामूली चोंटे आईं। बड़ा हादसा होने से बच गया।

दूसरी ओर हादसे की तलहटी स्थित ब्रह्माकुमारी संस्थान के प्रतिनिधियों को जैसे ही जानकारी मिली तो वे संस्था की बस लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। दुर्घटनाग्रस्त बस में से बच्चों को लेकर शांतिवन परिसर में ले गए। उन्हें विश्राम एवं भोजन की व्यवस्था कराई।

मार्ग पर बस के दुर्घनाग्रस्त होने की जानकारी पर स्थानिय नागरिक भी मौके पर पहुंचे गए। बस में फंसे बच्चों को बाहर निकाला। घायलों को 108 एंबूलेंस की मदद से आबूरोड ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार कर उन्हें छुट्टी दे दी गई।

बच्चों के परिजनों को इतला दी गई। घटनास्थल पर जाम की सी स्थिति बन गई लेकिन छीपाबेरी चौकी प्रभारी भवानी सिंह और माउंट आबू थाना अधिकारी भाटी मयजाफ्ता घटनास्थल पर पहुंचे। आर्मी के वाहनों के जरिए बस को किनारे किया। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।