अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा, बारां में चले पटाखे

बारां। राजस्थान में बारां जिले की अंता विधानसभा क्षेत्र की रिक्त सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा के बाद चुनावी प्रक्रिया शुरू होगी। घोषणा के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने घोषणा से पूर्व चुनावी तैयारियां पूरी कर ली थी। मंगलवार को वह प्रेस कांफ्रेंस में संपूर्ण जानकारी देंगे।

निर्वाचन आयोग की घोषणा के अनुसार अंता उपचुनाव के लिए 13 अक्टूबर को गजट अधिसूचना जारी होगी। प्रत्याशी 21 अक्टूबर तक नामांकन कर सकेंगे। इसके बाद 23 अक्टूबर को नामांकन की जांच के बाद 27 अक्टूबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। मतदान 11 नवंबर को होगा और 14 नवंबर को मतगणना के साथ परिणाम घोषित किया जाएगा।

पिछले विधानसभा चुनाव में कंवरलाल मीणा अंता विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गये थे। एक मामले में मीणा की विधायकी जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी, जिससे उपचुनाव हो रहे हैं। प्रतिष्ठापूर्ण अंता सीट पर 2023 के विधानसभा चुनाव में कंवरलाल मीणा ने कांग्रेस सरकार में पूर्व केबिनेट मंत्री रहे प्रमोद जैन भैया को पांच हजार से अधिक मतों से हराया था।

उप चुनाव की घोषणा के बाद बारां जिला मुख्यालय पर नगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राणा प्रताप चौराहे पर पटाखे चलाकर चुनाव घोषणा का स्वागत किया। उधर भारतीय जनता पार्टी नेता और कार्यकर्ता आगामी रणनीति पर विचार मंथन में लग गए।

वैसे तो कांग्रेस में इस सीट पर फिर प्रमोद जैन भाया का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है। कोई बाधा रही तो उनकी पत्नी जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया सामने आ सकती है।

दूसरी और सत्तारूढ़ दल भाजपा में पूर्व विधायक सहित दावेदारों की लंबी कतार है। कई स्थानीय लोग स्थानीय नेता को ही प्रत्याशी बनाए जाने की मांग पर डटे हुए हैं। पूर्व छात्र नेता नरेश मीणा के बारे में भी चर्चाएं हैं। कि उन्हें पार्टी से टिकट नहीं मिला तो निर्दलीय लड़ सकते हैं। नरेश मीणा भाया के कट्टर विरोधी है।