भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर में रुदावल थाना क्षेत्र में चुरारी डांग में अवैध खनन माफियाओं द्वारा पुलिस दल से मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि खनन माफिया मारपीट करने के साथ ही जब्त की गई एक एलएनटी मशीन को छुड़ाकर ले गए। शुक्रवार शाम हुई मारपीट की इस घटना को पुलिस छुपाए रही, लेकिन खनन माफियाओं के हाथों मारपीट की शिकार पुलिस के एक सहायक उपनिरिक्षक द्वारा थाने में शनिवार को मामला दर्ज कराने के बाद मामले का खुलासा हो गया।
सहायक उपनिरिक्षक भरत लाल की तरफ से दर्ज इस मामले में 13 हमलावरों की पहचान की गई है। पुलिसकर्मियों की पिटाई करने के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपियों में प्रेम सिंह, श्याम सिंह, रामरूप, विजय सिंह, रामजीत, भोलू, सचिन, सौरभ, भप्पे, हरवीर, धारा सिंह, प्रेम सिंह और अन्य शामिल हैं।



