नागपुर। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने शनिवार को हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के एक सेल्स ऑफिसर को कथित तौर पर एक लाख रुपए की रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए गिरफ्तार किया है।
आरोपी की पहचान प्रतीक तगले के रूप में हुई है, और वह एचपीसीएल के चंद्रपुर कार्यालय में सेल्स ऑफिसर के पद पर तैनात है। सीबीआई अधिकारियों के अनुसार, 12 जनवरी को एक लिखित शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि तगले ने शिकायतकर्ता की पत्नी के पक्ष में एचपीसीएल रिटेल आउटलेट (पेट्रोल पंप) सौंपने की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए रिश्वत की मांग की थी।
13 जनवरी को किए गए सत्यापन के बाद रिश्वत की मांग की पुष्टि हुई।अधिकारियों ने बताया कि इन निष्कर्षों के आधार पर शनिवार को जाल बिछाया गया, जिसके दौरान प्रतीक तगले को एक लाख रुपए की रिश्वत राशि स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया।



