अभिनेत्री राम्या के साथ ऑनलाइन दुर्व्यवहार मामले में दो अरेस्ट

बेंगलूरु। केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) की साइबर अपराध इकाई ने कन्नड़ अभिनेत्री और पूर्व सांसद राम्या को निशाना बनाकर कथित तौर पर अश्लील धमकियां और वीडियो पोस्ट करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है और एक अन्य को हिरासत में लिया है। यह गिरफ़्तारी राम्या द्वारा 28 जुलाई को दर्ज कराई गई एक शिकायत के बाद हुई है। उन्हें ऑनलाइन महिला विरोधी गालियां दी गई थीं।

बल्लारी और चित्रदुर्ग के रहने वाले ये आरोपी कथित तौर पर अभिनेता दर्शन के प्रशंसक हैं। उन पर फर्जी अकाउंट से राम्या को दुष्कर्म की धमकी देने और अश्लील संदेश एवं तस्वीरें पोस्ट करने का आरोप है। आरोपियों ने ऐसा उस समय किया जब राम्या ने एक प्रशंसक की हत्या मामले में अभिनेता दर्शन की ज़मानत याचिका से संबंधित उच्चतम न्यायालय की कार्यवाही की एक खबर साझा की। दर्शन हत्या के मुकदमे में दूसरे आरोपी हैं।

बेंगलूरु पुलिस आयुक्त सीमांत कुमार सिंह के पास शिकायत दर्ज कराने के बाद मीडिया से वार्ता करते हुए राम्या ने कहा कि मैंने आम लोगों में न्याय की उम्मीद जगाने के लिए अभिनेता दर्शन की ज़मानत याचिका पर उच्चतम न्यायालय के फ़ैसले की खबर साझा की थी। इसके बाद ट्रोलिंग शुरू हो गई। मैंने महिलाओं की आवाज़ बनकर यह शिकायत दर्ज कराई है।

राम्या ने बताया कि उन्होंने 43 सोशल मीडिया अकाउंट्स की रिपोर्ट की थी जिनमें से कई ने उन्हें दुष्कर्म की धमकियां दी थीं और फर्जी महिला पहचान के तहत अश्लील सामग्री अपलोड की थी। उन्होंने कहा कि यह ऑनलाइन अपराध किसी भी महिला के साथ हो सकता है। अगर आज मैं हूं तो अगली बार कौन होगा? महिलाओं को भी यही आज़ादी और सम्मान मिलना चाहिए। एक सार्वजनिक हस्ती होने के नाते अभिनेता दर्शन को इन पोस्ट्स की निंदा करनी चाहिए थी।

राम्या ने इंडस्ट्री में चुप्पी साधने की संस्कृति की भी आलोचना की और कहा कि यश और किच्चा सुदीप जैसे अभिनेताओं को निशाना बनाकर ऑनलाइन दुर्व्यवहार के पहले के मामलों में किसी को भी कोई सज़ा नहीं मिली थी। उन्होंने जवाबदेही की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए कहा कि सेलिब्रिटी और सार्वजनिक हस्तियां होने के नाते हमें क़ानून का पालन करना चाहिए और एक मिसाल कायम करनी चाहिए। अगर पहले कार्रवाई की गई होती तो शायद यह दुर्व्यवहार इस स्तर तक नहीं पहुंचता।

इस बीच सीसीबी ने इस मामले में शामिल अन्य लोगों की व्यापक तलाश शुरू कर दी है। कर्नाटक राज्य महिला आयोग ने पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर इस सिलसिले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। दूसरी ओर फायर (फिल्म इंडस्ट्री फॉर राइट्स एंड इक्वैलिटी) ने राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर को एक ज्ञापन सौंपकर राम्या पर महिला विरोधी हमलों के लिए ज़िम्मेदार लोगों पर तुरंत मुकदमा चलाने की माँग की है। मामले में जांच जारी है और आने वाले दिनों में इस बाबत और भी गिरफ़्तारियां होने की संभावना है।