डीग में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के भवन की छत गिरी, बाल-बाल बचे बैंककर्मी

0

डीग। राजस्थान में डीग में सोमवार को दोपहर में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के भवन की छत के गिरने से हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अचानक हुई इस घटना के समय बैंक में लंच समय होने से काफी कम ग्राहक थे और बैंककर्मी भी खाना खाने में व्यस्त थे।

बैंक की छत गिरते ही बैंक में भगदड़ मच गई। लोगों ने बैंक से बाहर भाग कर अपनी जान बचाई। इस आपाधापी, हड़कंप एवं भगदड़ के बीच बैंक का कामकाज भी ठप हो गया। बैंक सूत्रों ने बताया कि हादसे में बैंक के शाखा प्रबंधक शेखर मुद्गल एवं हैड कैशियर चक्रेश तिवारी बाल-बाल बच गए।

सूत्रों ने बताया कि बैंक की छत से करीब चार बड़ी पट्टियों के साथ कई छोटी पट्टियों के गिरने से बैंक में धूल के गुवार के बीच चीखपुकार मच गई और कुछ देर के लिए कुछ भी दिखाई नहीं दिया। हादसे के बाद बैंक के इमरजेंसी अलार्म बजने के बाद पुलिस भी तुरंत बैंक पहुंची। सुरक्षा की दृष्टि से बैंक को बन्द कर दिया गया।