अजमेर उर्स : प्रधानमंत्री मोदी की ओर से 13 जनवरी को पेश की जाएगी चादर

अजमेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अजमेर में सूफीसंत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 812वें सालाना उर्स के मौके पर 13 जनवरी को चादर पेश की जाएगी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी शनिवार को अजमेर पहुंच कर गरीब नवाज के आस्ताने पर चादर पेश करेंगे और प्रधानमंत्री का संदेश पढ़कर सुनाएंगे।

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री ने पीले सुनहरे रंग की मखमली चादर अपनी भावनाओं के साथ सौंपी। इस दौरान अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद रही।

मोदी की ओर से इस दिन अजमेर में एक बजे चादर लेकर आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। चादर के साथ राजस्थान प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष हमीद मेवाती भी आयेंगे, उनके साथ अजमेर के अलावा अन्य जिलों के अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष एवं स्थानीय भाजपा जनप्रतिनिधि एवं नेता भी रहेंगे। भाजपा संगठन से जुड़े खादिम अफसान चिश्ती चादर पेश करायेंगे और दुआ करेंगे।

अजमेर में ख्वाजा का सालाना उर्स एक से नौ रजब तक भरा जाएगा