डूंगरपुर में चौरासी थाने का सहायक पुलिस उपनिरीक्षक रिश्वत लेते अरेस्ट

डूंगरपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को डूंगरपुर जिले में चौरासी थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक जीवण लाल को एक मामले में पांच हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यूरो की महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी ने एसीबी चौकी डूंगरपुर को शिकायत की कि उसके भाई एवं भतीजे को पुलिस थाना चौरासी (झौंथरी) के सहायक उपनिरीक्षक जीवण लाल द्वारा एक मामले में थाने में ले जाकर बन्द कर देने के बाद भाई को तो छोड़ दिया लेकिन भतीजे एंव अन्य व्यक्ति को छोडने के लिए दस हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है।

श्रीवास्तव ने बताया कि इस पर गत 26 जुलाई को नियमानुसार रिश्वत मांग सत्यापन रूबरू वार्ता करवाई गई। जिसमें आरोपी द्वारा परिवादी से तीन हजार की रिश्वत ले ली गई एवं शेष सात हजार रुपए और लेने की सहमति देने की पुष्टि हुई।

इसके बाद ब्यूरो टीम ने आरोपी जीवण लाल को परिवादी से पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया और रिश्वत राशि बरामद की गई। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है।